Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने किया सड़कों का भूमि पूजन

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने किया सड़कों का भूमि पूजन

सागर 25 मई 2022।
लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बुधवार को मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण इकाई 2 द्वारा गढ़ाकोटा - पचारा पिपरिया  मार्ग पर रामवार्ड के निवासियों की सुविधा हेतु विभिन्न गलियों में  1 करोड़ 29  लाख रूपए की लागत से उच्च स्तरीय सीसी रोड के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हर गली- मोहल्ले में पक्की सड़कों का निर्माण किया गया है। रहली विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आएगी।

जहां सड़के बनना रह गई हो बता दे, जल्द ही उन कार्यों को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पथरिया रोड  एवं रहली रोड का चौड़ीकरण किया गया है। सौंदर्यकरण कार्य किए गए। बाहर से आने वाले लोगों को लगे कि विकास यही कहलाता है ।इसके लिए दृष्टि चाहिए , कल्पनाशील होना चाहिए कि हम बेहतर से बेहतर कर सकें। यही हमारी उपलब्धि होगी । श्री  भार्गव के अनुसार गढ़ाकोटा  क्षेत्र के किसी भी गांव में जाएं तो आधे घंटे से ज्यादा समय नहीं लगता । गढ़ाकोटा नगर विकासशील नगर बन गया है । उन्होंने कहा कि केसरवानी   कॉलोनी में पेयजल   के लिए  पाइप लाइन की व्यवस्था भी  की जाएंगी। आप सभी का  आपसी भाईचारा  बना रहे और विकास के साथ करें तरक्की करें। अपने अपने व्यवसाय चलाएं।  कार्यक्रम में महाप्रबंधक राजेश चौकसे ,सहायक प्रबंधक एके जैन, उपयंत्री महेश कोरी, उपयंत्री दिनेश विश्वकर्मा ,डीईओ. सतीश चौरसिया ,एडीएम राघवेंद्र स्वामी,   उपयंत्री दिनेश रावत, शिक्षक डीडीपटेल, पिक्की पांडे , सुरेश कपस्या, बसंत यादव, महेश कोरी,  दुर्गा कठोदिया , सहित कॉलोनी वासी उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com