Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौर विवि की एलुमनी एसोसिएशन की बैठक संपन्न

गौर विवि की एलुमनी एसोसिएशन की बैठक संपन्न

 सागर। डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की एलुमनी एसोसिएशन के फाउंडर मेंबर्स एवं पंजीकृत सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में कुलपति सभाकक्ष में आयोजित की गई।



बैठक में एसोसिएशन के आगामी चुनाव, सदस्यता वृद्धि एवं निकट भविष्य में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।एसोसिएशन के फाउंडर मेम्बर्स प्रो डी के मुखारया, प्रो एन के जैन, प्रो सुबोध जैन, श्री राजेश मलैया, श्री अरविंद राधेलिया, प्रो के एस पित्रे एवं प्रो इला तिवारी ने अपने विचार रखे।कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए नियमित बैठक आयोजित करने एवं एलुमनी एसोसिएशन के माध्यम से निरंतर कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सुझाव दिया एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।


बैठक में प्रो जनक आही, प्रो राजेंद्र त्रिवेदी, प्रो संजय जैन, प्रो उमेश पाटिल, प्रो नवीन कांगो, डॉ राजू टंडन, श्री अशोक वीर, श्री संदीप जैन, कु स्वाति जैन एवं कु निधि गुप्ता उपस्थित रहे।बैठक का संचालन एवं आभार प्रो सुबोध जैन ने व्यक्त किया।


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com