Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री परशुराम जी प्राक्ट्योत्सव की पूर्व संध्या पर निकली विशाल वाहन रैली

श्री परशुराम जी प्राक्ट्योत्सव की पूर्व संध्या पर निकली विशाल वाहन रैली
सागर। भगवान श्री परशुराम जी के प्राकट्योत्सव की पूर्व संध्या पर सर्व ब्राह्मण समाज संगठन के तत्वावधान में 2 मई को पहलवान बब्बा मंदिर से विशाल वाहन रैली निकाली गई। यह वाहन रैली पहलवान मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर गोपालगंज, तीनबत्ती, मेडीकल कॉलेज बस स्टैंड तीन मढ़िया परकोटा तीन बत्ती बड़ा बाजार मोतीनगर होते हुए विजय टॉकीज से राधा तिराहा भगवानगंज सदर से सिविल लाइन मकरोनिया होते हुए श्रीराम दरबार मंदिर दीनदयाल नगर में समाप्त हुई।

वहीं सर्व ब्राह्मण समाज संगठन की वाहन रैली का तहसीली गोपालगंज बस स्टैंड परकोटा, तीनबत्ती, सरस्वती गार्डन मोतीनगर सहित विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। रैली में मुकुल पुरोहित, शिवशंकर मिश्रा, मधुर पुरोहित, रामअवतार पांड, शरद मिश्रा, सारांश दुबे, मधुसूदन गुरु, दीपक दुबे, रवि उमाहिया, विद्याभूषण तिवारी, धमेन्द्र चौबे, सुनील मिश्रा, प्रियंक दुबे, अभिषेक पुरोहित, रमन दुबे सहित बड़ी संख्या में विप्र बंधु शामिल रहे। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive