उदासीन आश्रम सागर में बनेगा जैन समाज का देश का पहला साधिका आश्रम एवं सल्लेखना सदन★ विधायक शेलेन्द्र जैन ने दी दस लाख की स्वीकृति

उदासीन आश्रम सागर में बनेगा जैन समाज का देश का पहला साधिका आश्रम एवं सल्लेखना सदन
★ विधायक शेलेन्द्र जैन  ने दी दस लाख की स्वीकृति

सागर । सागर के पंतनगर में निर्मित  उदासीन आश्रम में आचार्य विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से साधिका आश्रम एवं सल्लेखना सदन का शिलान्यास समारोह आर्यिका दृढ़मति माता जी के ससंघ सानिध्य में एवं नगर विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । इस अवसर पर आर्यिका दृढ़मति माता जी ने कहा कि आचार्य श्री की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए एवं वृद्धावस्था काल में साधना के माध्यम से जीवन का लक्ष्य प्राप्ति का केन्द्र होगा साधिका आश्रम । इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सागर समाज एक जुट है । विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि बुजुर्गों महिलाओं की तप व आराधना का केन्द्र राधिका आश्रम सागर के लिए जैन धर्म का इतिहास में मूल का पत्थर साबित होगा ।  संचालन ब्र. नितिन भैया व अरूण जैन ने किया



इस अवसर पर महेश बिलहरा , राजा भैया ,  वीरेन्द्र मालथौन , देवेन्द्र जैना , दिनेश बिलहरा , अनिल नैनधरा , प्रदीप पड़ा , संतोष बिलहरा सहित समाज के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें