नगर निगम सागर के नवागत आयुक्त व स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक चंद्रशेखर शुक्ला ने पदभार संभाला
सागर । नगर निगम के नवागत आयुक्त श्री चन्द्रषेखर शुक्ला (आई.ए.एस.) ने आज नगर निगम कार्यालय पंहुचकर आयुक्त का पदभार ग्रहण किया और निगम अधिकारियों से परिचय लेते हुये नगर में चल रही पेयजल सप्लाई और शहर में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो की जानकारी ली।
नवागत आयुक्त श्री शुक्ला ने अधिकारियों से सीवर प्रोजेक्ट, डोर टू डोर कचरा कलेक्सन, अग्नि शमन वाहनों और निगम राजस्व वसूली आदि कार्यो की जानकारी ली। इस अवसर पर अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा नवागत आयुक्त श्री शुक्ला का पुच्छगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
नवागत आयुक्त श्री शुक्ला ने अधिकारियों से सीवर प्रोजेक्ट, डोर टू डोर कचरा कलेक्सन, अग्नि शमन वाहनों और निगम राजस्व वसूली आदि कार्यो की जानकारी ली। इस अवसर पर अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा नवागत आयुक्त श्री शुक्ला का पुच्छगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर स्मार्ट सिटी सीओ श्री राहुल सिंह, सहायक आयुक्त श्री मनीष परते, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, दिनकर शर्मा, राजसिंह राजपूत, कार्यालय अधीक्षक श्री आरबी जोषी, लेखापाल श्री शरद बरसैया, राजस्व अधिकारी श्री वृजेष तिवारी, स्थापना प्रभारी श्रीमति जया श्रीवास्तव, पेयजल सप्लाई प्रभारी श्री अकील खान, श्री राजेन्द्र सेन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
सिटी के नए कार्यकारी निदेशक श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने पदभार संभाला
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नए कार्यकारी निदेशक चंद्रशेखर शुक्ला ने पदभार ग्रहण किया। पूर्व कार्यकारी निदेशक श्री आरपी अहिरवार का इंदौर तबादला हुआ है।
नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने सागर स्मार्ट सिटी में पदभार ग्रहण करने के साथ ही स्मार्ट सिटी की सभी परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी ली और कार्य प्रगति के संबंध में जाना। उन्होंने स्टाफ से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत विशेष रूप से उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें