भाजपा सरकार मजदूरों की विरोधी, सागर में चल रहे निर्माण कार्यो में मजदूरों का शोषण : पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी
सागर।मजदूर दिवस पर मजदूरों की प्रमुख समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर मजदूर विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीड़ी मजदूरों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है। भाजपा के नेताओं द्वारा बीड़ी मजदूरों को मिलनी वाली योजनाओं पर अतिक्रमण कर रखा है जिसका जीता जागता उदाहरण है। बीडी श्रमिकों को काम नहीं है फर्जी मस्टर रोल भरकर योजना का बंदरबांट किया जा रहा है शासन प्रशादर्शक बना है बड़े शर्म की बात है कि सागर से ही श्री वीरेंद्र कुमार खटीक केंद्र सरकार में श्रम राज्य मंत्री रह चुके हैं वर्तमान में सामाजिक न्याय मंत्री है लेकिन मजदूरों के हित में ना तो कोई
बड़ी योजना बनवा पाए और ना ही मनरेगा योजना के जमीनी क्रियान्वयन का पर्यवेक्षण करवा पाए हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में मनरेगा योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं जमीनी हकीकत यह है कि वास्तविक मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है भाजपा समर्थक सरपंच जनप्रतिनिधि योजना में भ्रष्टाचार करके अमीर बन रहे हैं । देश के कुल कामगार एवं कर्मचारी लगभग 93% है इनके उद्धार के लिए ना तो कोई बहुत
ठोस आर्थिक समाजिक योजना है ना ही यह किसी भी किस्म के रोजगार संबंधी विवाद में न्याय पाने के लिए किसी कोर्ट में जा सकते हैं। हमारे कानून में भी सरकारी कर्मचारियों एवं किसानों के लिए बहुत कुछ प्रावधान किया गया है लेकिन असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए अभी तक जो कुछ भी किया गया है वह बिल्कुल आसंतोषजनक है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने समाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 बनाया जिसमें राज्य सरकार को इनके कल्याण वोर्ड बनाना अनिवार्य किया है किंतु जमीनी सच्चाई अलग है उन्हें उसका लाभ नहीं मिल रह हैं। कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए असंगठित कामगार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 की धारा 05 के प्रधान अनुसार केंद्र व राज्य सरकार कामगारों की भलाई के लिए सामाजिक सुरक्षा वोर्ड गठित करेगी किंतु केंद्र राज्य सरकारों ने फंड ही नहीं दिया वोर्ड को जिस कारण चाहकर भी वह इनके हित के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं तथा इसी कानून की धारा 09 मे प्रावधान किया गया है कि सरकार अधिक से अधिक संस्था में कामगार सुविधा केंद्र खोलेगी किंतु जिला स्तर पर केंद्र ना खोलने से इनका शोषण किया जा रहा है ।
सागर में निर्माण कार्यो में मजदूरों का शोषण
उन्होंने आरोप लगाया कि सागर में चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य में श्रम कानून का उल्लंघन हो रहा है सागर सहित बुंदेलखंड में विकास के नाम पर विध्वनशक गतिविधियां जारी है। आधारभूत ढांचे को बदल रहे हैं उसमें स्थाई
मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है इस कारण वह पलायन को मजबूर है बीड़ी व्यवसाय घटने का खामियाजा भी इस क्षेत्र के मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है। कोविड 19 महामारी के बीच सौदा करके श्रमिकों के अधिकार कम किए गए हैं । बढ़ती महंगाई व आर्थिक असमानता के साथ मजदूरों की मजदूरी में वृद्धि नहीं हो रही है, फलस्वरूप कुपोषण जैसी गंभीर समस्या से कामगार ग्रेसित हो रहा है। कांग्रेस पार्टी की पूरी प्रति वाध्यता इन लोगों के उत्थान के लिए संकल्पित हो कर मजदूरों के हित मे
आंदोलन को वाध्य होगी।
इस मौके पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी, मुन्ना चौबे,, विजय साहू, राजा सेन, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चोबे और असरफ खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी के आज जन्मदिन पर लोगो ने शुभकामनाएं दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें