रोजगार सहायक को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
सागर। सागर लोकायुक्त पुलिस ने पन्ना जिले में एक रोजगार सहायक को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि सागर कार्यालय में। आवेदक राम सिंह ठाकुर पिता सूरज सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी भूपत पुरा ग्राम पंचायत गूढ़ा तहसील सिमरिया जिला पन्ना ने शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसके अनुसार फरियादी के पुत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत कराने एवं पहली किस्त डालने के एवज में ₹5000 रुपए रिश्वत की मांग आरोपी रामकुमार साहू पिता रामदीन साहू उम्र 35 वर्ष रोजगार सहायक ग्राम पंचायत गूढ़ा जनपद पंचायत पवई तहसील सिमरिया जिला पन्ना द्वारा की जा रही है।
आज लोकायुक्त टीम ने बस स्टैंड के पीछे आम रोड सिमरिया जिला पन्ना में रोजगार सहायक रामकुमार साहू को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।यह कार्यवाई DSP राजेश खेड़े ,निरीक्षक अभिषेक वर्मा ,निरीक्षक मंजु सिह व विपुस्था स्टाफ ने की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें