पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा 3 जून से सागर में ,तैयारियां चालू
सागर । राष्ट्रीय राष्ट्रीय संत पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के श्री मुख से सागर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु जनों को अब श्री शिव महापुराण कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
पटकुई बरारू सागर में हरिहर रेस्टोरेंट के पास स्थित वृंदावन धाम परिसर में पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों की श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 3 जून दिन शुक्रवार से 9 जून गुरुवार तक किया गया है। कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा । कथा स्थल पर आयोजन हेतु व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है।
आयोजक राजेश केशरवानी एवं सोहन केशरवानी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों की शिव पुराण कथा श्री ओम नाम से होगी। आयोजन की तैयारियों के संबंध में उन्होंने बताया की कथा स्थल वृंदावन धाम परिसर में 350 स्क्वायर फीट में भव्य मंच का निर्माण किया जा रहा है । इसके अलावा 75 से 80 हजार स्क्वायर फीट में भव्य डोम पंडाल बनाया जा रहा है। जिसमें पंखा, कूलर भी लगाए जा रहे हैं । इसके अलावा श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए और भी पंडाल लगाए जाएंगे । 50 से 60 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की उत्तम व्यवस्था की जा रही है। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था रहेगी। यदि कोई श्रद्धालु बीमार होता है तो आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सागर श्री हॉस्पिटल एवं सुकृति हॉस्पिटल की ओर से चिकित्सक एवं एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी । कथा श्रवण करने आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए कथा स्थल के चारों ओर पर्याप्त व्यवस्था रहेगी, वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है।
शिव महापुराण कथा आयोजन के मुख्य यजमान श्रीमती राम श्री- श्याम बाबू केशरवानी,श्रीमती सरोज- राजेश केशरवानी, श्रीमती काजल- मोहन केशरवानी, श्रीमती शिल्पी- सोहन केशरवानी, श्रीमती स्वप्निल- अभिषेक केशरवानी, श्रीमती शिवानी- आकाश केशरवानी है। कथा स्थल पर भव्य आयोजन को देखते हुए व्यापक रूप से तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं।
चरण सेवक डॉक्टर आयुष, इंजीनियर अमन, आर्यमन, आशी, विनायक, सिद्धार्थ, शिवराज, अनुभवी, धैर्य, कात्यानी, आरभ्य एवं केशरवानी परिवार ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। गौरतलब है कि केशरवानी परिवार ने कुछ माह पूर्व पंडित कमल किशोर नागर जी की श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया था । अब सागर की जनता को श्री शिव महापुराण कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त होगा।
इसके अलावा आयोजन को सफल बनाने मैं विनोद गुरू पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, जगदीश गुरु, आनंद चौहान, संतोष पाठक, पप्पू नागिन, विवेक केशरवानी, जय नारायण केशरवानी, अनिल गुप्ता, विनायक, सिद्धार्थ, अनूप जैन, पीयूष जैन, राजेश जैन आदि सहयोगी के रूप में कार्यरत हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें