नरयावली: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 328 विवाह संपन्न
★ वधु की पालकी को सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया और कलेक्टर ने अपने हाथों से विदा किया
कार्यक्रम में सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया कलेक्टर श्री दीपक आर्य और अन्य अतिथियों ने वधू की पालकी को अपने हाथों से विदा किया।
कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव
विधायक श्री प्रदीप लारिया के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह के सामूहिक आयोजन की सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छे से की गई। विवाह पूरे विधि-विधान और परंपरा अनुसार संपन्न हुए। जिसमें विवाह मंडप, हल्दी, मंगल गीत, भांवर, जयमाला सभी परंपराओं का पालन कर संपन्न कराए गए। इन सभी में घराती और बराती पक्ष के महिला पुरुष हर्षित होकर शामिल हुए।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव दंपत्ति को 38 हजार रूपए की घर गृहस्थी की सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई। इसी प्रकार 11 हजार रूपए की राशि नव वर-वधू को दी गई। कार्यक्रम में 328 विवाह संपन्न हुए।
इसी प्रकार कार्यक्रम में 6 मुस्लिम जोड़ों के निकाह काजी द्वारा रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराये गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, श्री प्रभु दयाल पटेल श्रीमती संध्या भार्गव अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में वर-वधू के परिजन मौजूद थे।
विधायक श्री प्रदीप लारिया के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह के सामूहिक आयोजन की सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छे से की गई। विवाह पूरे विधि-विधान और परंपरा अनुसार संपन्न हुए। जिसमें विवाह मंडप, हल्दी, मंगल गीत, भांवर, जयमाला सभी परंपराओं का पालन कर संपन्न कराए गए। इन सभी में घराती और बराती पक्ष के महिला पुरुष हर्षित होकर शामिल हुए।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव दंपत्ति को 38 हजार रूपए की घर गृहस्थी की सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई। इसी प्रकार 11 हजार रूपए की राशि नव वर-वधू को दी गई। कार्यक्रम में 328 विवाह संपन्न हुए।
इसी प्रकार कार्यक्रम में 6 मुस्लिम जोड़ों के निकाह काजी द्वारा रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराये गए।
SAGAR : धूल भरी आंधी, स्मार्ट सिटी के साईन बोर्ड गिरे, बिल्डिंग की बाहरी दीवाल उखड़ी, कई जगह गिरे पेड़ , घण्टो बिजली गुल
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, श्री प्रभु दयाल पटेल श्रीमती संध्या भार्गव अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में वर-वधू के परिजन मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें