Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य से कांग्रेसियों ने की मुलाकात

SAGAR : राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य  से कांग्रेसियों ने की मुलाकात


सागर ।  मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री गुरु चरण खरे के सागर प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने आयोग सदस्य श्री खरे से स्थानीय सर्किट हाउस में मुलाकात कर अनुसूचित जाति वर्ग की विभिन्न समस्याओं तथा अन्याय,अत्याचार,उत्पीड़न आदि की घटनाओं के साथ- साथ अनुसूचित जाति वर्ग की कल्याणकारी कार्यक्रमों में बरती जा रही अनियमितताओं,भ्रष्टाचार गबन घोटाले आदि की विस्तारित जानकारी से अवगत कराते हुए अनु. जाति वर्ग के पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही। इस दौरान मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वदेश जैन ( गुड्डू भैया )वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना चौबे, राकेश राय, गोवर्धन रैकवार, सुरेंद्र सिंह चावड़ा, शरद पुरोहित, हेमराज रजक, एम.आई खान, सुरेंद्र करोसिया, संदीप चौधरी, राजा बुंदेला, आनंद हैला, मुकेश खटीक,पवन केशरवानी, वसीम खान, शहजाद निहारि या,मनोज पवार, राकेश सरवैया, ठाकुर दास कोरी, अफजल खान, दीपक कुर्मी, धीरज खरे, रवि केसरी, रजिया खान, संध्या राजपूत, श्री दास रैकवार, अनिल दक्ष, सुनील पावा, तज्जू खान आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive