SAGAR : सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही , मालथौन विकासखंड के चार पटवारियों को शो-काज नोटिस

 

SAGAR : सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही , मालथौन विकासखंड के चार पटवारियों को शो-काज नोटिस

★ अच्छा कार्य करने वाले  अधिकारी-कर्मचारी होंगे पुरस्कृत
अपर कलेक्टर श्री जैन
सागर 17 अपै्रल 2022
सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही करने पर मालथौन विकासखंड के चार पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं एवं अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।  उक्त निर्देश अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य  के निर्देश पर बंडा, मालथौन, देवरी की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद थे ।



अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने बंडा, देवरी एवं मालथौन की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते

हुए निर्देश दिए कि जो अधिकारी कर्मचारी निर्देश अनुसार कार्य नहीं करेंगे एवं सीएम हेल्पलाइन का संतुष्टि पूर्णांक नहीं कर पाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी एवं अच्छा कार्य करने पर एवं संतुष्टि पूर्ण निराकरण करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
अपर कलेक्टर श्री जैन ने माल्थोन विकासखंड में सीएम हेल्पलाइन की संतुष्टि पूर्ण निराकरण ना होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं चार पटवारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए उन्होंने देवरी एवं बंडा के संतोषप्रद कार्य करने पर देवरी एवं बंडा की राजस्व अधिकारियों की प्रशंसा भी की ।


अपर कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के निराकरण हेतु समस्त विकास खंडों में अलग से कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए एवं प्रतिदिन आने वाली सीएम हेल्पलाइन हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा कर निराकरण कराएं ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive