Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : पीएम आवासों को पूर्ण न कराने पर सचिव निलंबित

SAGAR : पीएम आवासों को पूर्ण न कराने पर सचिव निलंबित

सागर 13 अपै्रल 2022 । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने जनपद पंचायत बण्डा की ग्राम पंचायत बम्होरीजगदीष के सचिव श्री मिलन चढ़ार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में सचिव श्री चढ़ार का मुख्यालय जनपद पंचायत बण्डा रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।



उल्लेखनीय है कि सचिव श्री चढ़ार को सीएम हेल्पलाईन की षिकायतें बंद न कराने, आयुष्मान कार्ड नहीं बनाने, स्वच्छ भारत मिषन योजनांतर्गत ठोस एवं तरल के कार्यां हेतु राषि जारी होने के उपरांत भी कार्य पूर्ण नहीं कराने व जियो टेग नहीं करने, वर्ष 2016  से 2021 तक के 8 एवं वर्ष 2021-22 के 4 आवासों को पूर्ण न कराने, कराधान अंतर्गत कर की वसूली नहीं करने के आरोप में निलंबित किया गया है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive