Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : पचास लाख रुपए से अधिक की 8 एकड़ भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

SAGAR : पचास लाख रुपए से अधिक की 8 एकड़ भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

सागर 25 अपै्रल 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की माफियामुक्त मध्यप्रदेश बनाने के निर्देश के पश्चात कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक के साथ जिले में
लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में आज रहली विकासखंड में भी बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें मौजा समनापुर, कला,  तहसील रहली में  खसरा नंबर 8/2 की  शासकीय भूमि पर इमरत एवं मुन्ना तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा लगाई गयी बाड़ और 09 कच्ची एवं 02 पक्की  संरचना को अतिक्रमण मुक्त किया गया।




अनुविभागीय अधिकारी श्री जितेंद्र पटेल ने बताया कि  कुल 8 एकड शासकीय भूमि इसकी कीमत प्रारंभिक तौर पर 50 लाख रूपये से अधिक आंकी गई है को अतिक्रमण मुक्त करायी गयी।  

श्री भूतेश्वर मंदिर का होगा ऐतिहासिक पुनरुद्धार ,श्री सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर होगा मंदिर का विस्तार



श्री पटेल ने बताया कि  उक्त 8 एकड़ भूमि पर नौरादेही अभ्यारण में विस्थापित हो रहे ग्राम खापा,खगोरिया,पटना मूहली ग्राम वासियों के लिए विस्थापन के लिए प्रस्तावित की जा रही है। कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री जितेंद्र पटेल, तहसीलदार  रहली श्री संदीप तिवारी, राजस्व और पुलिस टीम उपस्थित थी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive