SAGAR : 6 करोड़ से अधिक कीमत की 28 हेक्टेयर भूमि को कराया भू माफियाओं से मुक्त

SAGAR : 6 करोड़ से अधिक कीमत की 28 हेक्टेयर भूमि को कराया भू माफियाओं से मुक्त


सागर 24 अप्रैल 2022। सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान की माफिया मुक्त मध्य प्रदेश बनाने की योजना के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा सागर जिले को भू माफिया मुक्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी परिपेक्ष में आज बिना विकासखंड के ग्राम दौलतपुर में 28 हेक्टेयर भूमि को माफियाओं से मुक्त कराकर वन विभाग को सौंपा गया अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग पुलिस विभाग वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से भू माफियाओं से 28 हेक्टेयर भूमि वन विभाग को अपना कब्जा सौंपा गया।

डॉ गौर केंद्रीय विवि: 30वाँ दीक्षांत समारोह 26 अप्रेल को ★ केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी होंगी मुख्य अतिथि, कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव व कलाकार व सांसद मनोज तिवारी होंगे विशिष्ट अतिथि


 उन्होंने बताया कि उक्त जमीन की कीमत प्रारंभिक तौर पर लगभग  6 करोड़ से अधिक आंकी गई है अनुविभागीय अधिकारी  श्री सिंह ने बताया कि वन भूमि पर शिवचरण प्रेम नारायणकुख्यात बदमाश आरोपी,देवी सिंह भरत सिंह यादव,, बुंदेल सिंह राजेश सिंह का कब्जा था उक्त  भूमि से कबजा हटाते हुए वन विभाग को सौपी गयी।

 सागर पुलिस जोन : पुलिस ने योजना बनाकर पकड़ा वषों से फरार आरोपियो को, एक ही दिन में 741 से अधिक स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी किये गिरफ्तार★ सागर में एक ही रात में 82 इनामी और 320 फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार

ग्राम पंचायत हड़ली को मिला दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, ★ प्रधानमंत्री ने खाते में ट्रांसफर किए 10 लाख रुपये, ★ पधानमंत्री का मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया आभार व्यक्त

कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा  बीना विकासखंड के ग्राम दौलतपुर एवं कंजिया का निरीक्षण किया गया था और राजस्व विभाग पुलिस विभाग निगम विभाग को निर्देशित किया गया था कि संपूर्ण  भूमि पर से अतिक्रमण हटाते हुए सीमांकन कराएं और उक्त निर्देश  के तत्काल पश्चात ही अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत सिंह सुमनएसडीओ फॉरेस्ट के द्वारा अपने दल के साथ कार्रवाई की गई।


लहसुन के नही मिल रहे दाम, किसानों ने की खेती से तौबा ★ खेत मे ही किसान ने कान पकड़े और उठक बैठक लगाई और कहा नही करेंगे लहसुन की खेती.... ★ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


तीर्थ यात्रा कराने के बहाने शिवराज की श्रवण कुमार बनने की कोशिश .... ★ ग्राउंड रिपोर्ट : ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़


साप्ताहिक राशिफल : 25 अप्रैल से 1 मई तक★ पण्डित अनिल पांडेय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें