SAGAR : 6 करोड़ से अधिक कीमत की 28 हेक्टेयर भूमि को कराया भू माफियाओं से मुक्त
सागर 24 अप्रैल 2022। सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान की माफिया मुक्त मध्य प्रदेश बनाने की योजना के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा सागर जिले को भू माफिया मुक्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी परिपेक्ष में आज बिना विकासखंड के ग्राम दौलतपुर में 28 हेक्टेयर भूमि को माफियाओं से मुक्त कराकर वन विभाग को सौंपा गया अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग पुलिस विभाग वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से भू माफियाओं से 28 हेक्टेयर भूमि वन विभाग को अपना कब्जा सौंपा गया।
उन्होंने बताया कि उक्त जमीन की कीमत प्रारंभिक तौर पर लगभग 6 करोड़ से अधिक आंकी गई है अनुविभागीय अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि वन भूमि पर शिवचरण प्रेम नारायण, कुख्यात बदमाश आरोपी,देवी सिंह भरत सिंह यादव,, बुंदेल सिंह राजेश सिंह का कब्जा था उक्त भूमि से कबजा हटाते हुए वन विभाग को सौपी गयी।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा बीना विकासखंड के ग्राम दौलतपुर एवं कंजिया का निरीक्षण किया गया था और राजस्व विभाग पुलिस विभाग निगम विभाग को निर्देशित किया गया था कि संपूर्ण भूमि पर से अतिक्रमण हटाते हुए सीमांकन कराएं और उक्त निर्देश के तत्काल पश्चात ही अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत सिंह सुमन] एसडीओ फॉरेस्ट के द्वारा अपने दल के साथ कार्रवाई की गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें