Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : लगभग 50 लाख रूपयो के IPL सट्टा के हिसाब किताब के साथ दो आरोपी मय अवैध हथियारों के पुलिस के हत्थे चढ़े

SAGAR : लगभग 50 लाख रूपयो के IPL सट्टा के हिसाब किताब के साथ दो आरोपी मय अवैध हथियारों के पुलिस के हत्थे चढ़े
सागर। कोतवाली पुलिस ने आईपीएल का सटा पकड़ा है।शहर में चल रहे क्रिकेट मैच (आई.पी.एल) सट्ट खिलाने  वालों पर कार्यवाही हेतु  पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली के निर्देशन में थाना के स्टाफ एवं सूचनातंत्र को सक्रीय किया गया जो मुखबिर सूचना पर हमराही स्टाफ के, माल गोदाम रोड पर दो, चार पहिया कारे खडी दिखी जो दोनो वाहन पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की जिसमें एक बिना नंबर की सफेद क्रेटा कार पुलिस को देखकर भाग गयी एवं सिप्ट डिजायर कार क्र. एम.पी.15 सी.बी. 8524 को रोका गया जो गाड़ी के अन्दर बैठे व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया जिन्होने अपना नाम क्रमशः सतीश केशरवानी. एवं सागर साहू नि. भीतर बाजार थाना कोतवाली जिला सागर के मोबाईल फोन चेक किये गये जिनमें आई.पी.एल सट्टा खिलाये जाने की आई.डी. तथा चेट होना पायी गई. तथा वीरू साह के साथ मिलकर मोबाईल एवं लेपटाप के जरिये आई पी.एल खेल पर सट्टा का दाव लगाना स्वीकार किया गया एवं वीरू साहू का सफेद रंग की विना नंबर की क्रेटा कार से पुलिस को देख कर भाग जाना बताया तथा सट्टे का रिकार्ड अपने घर में रखना वताया जो आई.पी.एल सट्टा से संबंधित उपकरण, सट्टा की राशि तथा अवैध हथियार की बरामदगी हेतु जाफौ. के नियमों के अधीन रहकर सतीश केशरवानी एवं सागर साहू के कब्जे की कार की तलाशी ली गई जो सागर साहू के कब्जे से एक लेपटाप मय कीबोर्ड माऊस, चार्जर, तथा एक्टेशन वायर बोर्ड, तथा दो केल्कूलेटर , एक स्मार्ट मोबाईल फोन तथा तीन कीपेड मोबाईल फोन एक सिप्ट डिजायर कार क्र. एम.पी.15 सी.बी.8524 तथा 67,500 रूपये व एक छुरा तथा एक बटनदार धारदार चाकू ,तथा सतीश केशरवानी के कब्जे से एक स्मार्ट मोबाईल फोन, तीन कीपेड मोबाईल फोन, एक मोबाईल फोन चार्जर,75800रूपये व एक छुरा तथा एक बटनदार धारदार चाकू मुताविक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद आरोपीगणों से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होने सट्टा संबंधी रिकार्ड अपने अपने घर में होना बताया ।

जो सट्टे के रिकार्ड की बरामदगी हेतु हमराह स्टाफ सतीश केशरवानी एवं सागर साहू के निवास स्थान की तलाशी हेतु रात्रि गस्त अधिकारी उनि.नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन सागर को लेकर घर की क्रमशः तलासी ली गई जो सतीश केशरवानी के निवास स्थान के उपर वाले कमरे से एक सट्टे के रिकार्ड का रजिस्टर एवं एक नुकीली धारदार तलवार मिली, जिसे मुताविक जप्ती पत्रक से समक्ष गवाहान के जप्त किया गया। बाद आरोपी सागर साहू के मकान की तलाशी ली गई जो मकान से एक सट्टे के रिकार्ड का रजिस्टर तथा एक धारदार नुकीली तलवार मिली जिसे मुताविक जप्ती पत्रक से समक्ष गवाहान के जप्त किया गया।  मौके पर आरोपी सतीश केशरवानी, सागर साहू एवं फरार शुदा आरोपी वीरू साहू का उक्त कृत्य धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं उक्त आरोपियों पर धारा- 25(1-B) आर्स एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

जप्त की गई सामग्री: 01.सतीश केशरवानी के कब्जे से 04 मोबाईल फोन नगद 75800 रूपये व अवैध हथियार 02. सागर साह के कब्जे से एक लेपटाप मय कीबोर्ड माऊस, चार्जर,तथा एक्टेशन वायर बोर्ड, तथा दो केल्कूलेटर, 04 मोबाईल फोन एक सिप्ट डिजायर कार क्र. एम.पी.15 सी.बी.8524 तथा 67,500 रूपये व अवैध हथियार व 40 लाख करीबन का सट्टा रिकार्ड कुल कीमती लगभग 50,00000रू लगभग।

सराहनीय कार्य - निरी.मानस द्विवेदी थाना प्रभारी थाना कोतवाली, उनि नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन सागर सउनि.गोविन्द साह प्र.आर.543 जानकीरमण मिश्रा आर.1120 पवन आर.86 रवि राय आर.1272 दीपक,आर.1395 मनजीत,आर.998 सिकंदर, सायवर सेल से आर.प्रदीप का योगदान रहा।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive