Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: पुलिस ने 48 घंटो में हत्‍या के तीनों आरोपियो को किया गिरप्‍तार

SAGAR: पुलिस ने 48 घंटो में हत्‍या के तीनों आरोपियो को किया गिरप्‍तार
सागर। थाना गोपालगंज सागर मे दिनाँक 26.04.2022 को फरियादी लकी उर्फ संजय पिता हरप्रसाद उर्फ बबलू रैकवार उम्र 29 साल निवासी तिली वार्ड घटिया मुहल्ला थाना गोपालगंज सागर द्वारा आरोपियो मुन्ना पटैल, संजेश पटैल और पप्पू लपरा द्वारा एक राय होकर फरियादी के भाई शनि उर्फ हर्षल रैकवार पिता हरप्रसाद उर्फ बबलू रैकवार निवासी तिली वार्ड घटिया मुहल्ला थाना गोपालगंज सागर की सिर पर पत्थर को पटक हत्या कर देने के सम्बंध मे रिपोर्ट पर थाना गोपालगंज सागर मे आरोपी मन्ना पटैल, संजेश पटैल और पप्पू लपरा के विरूद्ध अप. क्र. 221/2022 धारा 302,34 ताहि. का पंजीवद्ध किया गया था।



पुलिस अधीक्षक सागर  तरूण नायक द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु विशेष टीम तैयार कर आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये निर्देशित किया था।
मामले में आरोपी मुन्ना पटैल, संजेश पटैल और पप्पू लपरा एवं मृतक शनि उर्फ हर्षल रैकवार एवं मृतक के साथियो के साथ पूर्व से रंजिश चल रही थी, जो मृतक शनि उर्फ हर्षल रैकवार ने अपने साथियो के साथ संजेश पटैल के ऊपर प्राणघातक हमला किया था, जिसका प्रकरण माननीय न्यायालय मे चल रहा है। 


उक्त रंजिश के चलते आरोपियो मुन्ना पटैल, संजेश पटैल और पप्पू लपरा द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियो मुन्ना पटैल, संजेश पटैल और पप्पू लपरा के विरूद्ध पूर्व से आपराधिक रिकार्ड थाना गोपालगंज मे रहा है। जो प्रकरण मे तीनो आरोपी मुन्ना पटैल, संजेश पटैल और पप्पू लपरा घटना के बाद से ही अपनी सकूनत से फरार चल रहे थे, जिनकी पतासाजी कर घटना से 48 घंटो के भीतर तीनों आरोपी मुन्ना पटैल, संजेश पटैल और पप्पू लपरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष जेआर पर पेश किया गया।



सराहनीय कार्य: थाना प्रभारी थाना गोपालगंज निरी, सतीश सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली निरी, मानस द्विवेदी, का.वा.सउनि, प्रवीण, का.वा.प्र.आर. अनुराग, का.वा.प्र.आर. संजय मिश्रा, का.वा.प्र.आर. मुकेश, का.वा.प्र.आर. अमित चौबे, आर. आशीष गौतम, आर. प्रदीप शर्मा, आर, सचित गुप्ता, आर. अभिषेक रघुवंशी, आर. देवेंद्र वैध, आर. सुशील पटैल, आर. पुष्पेंद्र सिंह, आर. प्रदीप गोस्वामी का विशेष योगदान रहा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive