SAGAR : अखिल भारतीय सोनी समाज परिचय कुंभ 13 व 14 अप्रेल को एवं विराट विवाह महोत्सव 15अप्रेल को★ शादी के जोड़ो को समिति देगी उपहार सामग्री, बड़े पैमाने पर आयोजन की तैयारी★ 12 अप्रेल को भव्य शोभायात्रा

SAGAR : अखिल भारतीय सोनी समाज परिचय कुंभ 13 व 14 अप्रेल को एवं विराट विवाह महोत्सव 15अप्रेल को
★ शादी के जोड़ो को समिति देगी उपहार सामग्री, बड़े पैमाने पर आयोजन की तैयारी
★ 12 अप्रेल को भव्य शोभायात्रा 

सागर। अयोध्यावासी सोनी समाज के तत्वाधान में भगवान लक्ष्मीनारायण जी के संरक्षण में एवं भगवान श्री रामचंद्र जी की अध्यक्षता में अखिल भारतीय सोनी समाज
परिचय कुंभ एवं विराट विवाह महोत्सव का आयोजन सोनी समाज के सभी वर्गों को समाहित कर किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम कड़ी के रूप में 29 मार्च 2022 को प्रथम परिचय सम्मेलन का आयोजन सरस्वती मैरिज गार्डन में किया गया था।  जिसमें देश के कई प्रांतों से मध्यप्रदेश के 30 शहरों से एवं सागर शहर के सोनी समाज से सभी गणमान्य नागरिकों सहित लगभग 10 से 12 हजार व्यक्ति शामिल होकर जिसमें करीब 300 लड़कों एवं 100 लड़कियों ने मंच पर अपना परिचय दिया।  प्रथम परिचय सम्मेलन की सफलता के बाद  इसी क्रम में  13 एवं 14 अप्रैल 2022 को दूसरा एवं तीसरा परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। 



इसके बाद विवाह योग्य जोड़ियां बनने के बाद लगभग 100 जोड़ों का विवाह हेतु 15 अप्रैल 2022 शुक्रवार को विराट विवाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर 12 अप्रैल को शाम 4 बजे विशाल शोभायात्रा म्यूनिसिपल स्कूल के सामने श्री देवलक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर सरस्वती मैरिज गार्डन प्रस्थान करेगी।
यह जानकारी देते अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष कमलेश सोनी और अन्य सदस्यों  ने बताया कि समाज के एकजुट करने और विवाह योग्य युवक-युवतियों के
विवाह कराने हेतु यह आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए समाज के सभी महत्वपूर्ण लोगों को विराट महोत्सव की तैयारियों की जिम्मेदारी दी गई । 29 मार्च
को आयोजित प्रथम परिचय सम्मेलन की भव्यता एवं सफलता इन सभी लोगों की मेहनत का फल है। आने वाले दिनों में जनहित एवं समाज हित के ऐसें कार्यक्रम अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज लगातार आयोजित करता रहेगा।

         ★श्री रामनवमी पर श्री देव धनुषधारी मंदिर, चकराघाट पर भगवान श्री राम का पूजन अर्चन और प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

समिति के अनुसार अभी तक 35  वर- वधु के जोडे तय हो चुके है। इसमें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिलाने नगर निगम को आवेदन दिया है। अभी इन जोड़ो की संख्या बढ़ेगी। समिति के अनुसार इन जोड़ो को कमेटी की तरफ से गृहस्थी का सामान, पलंग, सोफा, अलमारी  मिक्सी, ओवन, बर्तन, सिंगार दान सहित अन्य सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की जाएगी।  वर वधु के रुकने आदि की व्यवस्थाओं और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर  तैयारियां चल रही है। इसी के साथ 15 अप्रेल को  सम्पूर्ण सोनी समाज का सामूहिक मिलन भोज कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे सभी को आमंत्रण भेजे जा रहे है। सभी आयोजन को लेकर किसी भी तरह का धनसंग्रह नही किया गया है। अयोध्यावासी समाज की ओर से पूरा आयोजन किया जा रहाहै। 
इस मौके पर  तरुण सराफ, स्वर्ण कमल ज्वेलर्स,  भरत सोनी ,मलहरा वाले,मनोज मुखिया, सूरज सोनी, शंकर सोनी,संजय मुखिया, पप्पू सोनी,अभिषेक सोनी प्रेम अलंकार,अजय सोनी, कल्लू सोनी, जित्तू सोनी, वासु सोनी और राजू सोनी आदि मौजूद रहे। 


ये है आयोजन को सफल बनाने में जुटी कमेटी 
इस आयोजन को लेकर समाज की कमेटी बनाई गई है। जो विभिन्न स्तर पर कार्य कर रही है। 
जिसमे  भगवान दास जी सोनी (मुखिया)
,मुरलीधर सोनी माऊ वाले ,शरद सोनी (गढकोटा वाल). विनोद पहलवान सोनी (पार्षद) शंकर लाल सोनी मऊ वाले ,भरत सोनी (मलहरा वाले), संजय मुखिय , संतोष सोनी (कोषाध्यक्ष) ,महेश सोनी  (मंत्री सराफा  बाजार) ,मनीष सोनी (हनुमंत ज्वेलर्स), सुंदरलाल सोनी मऊ वाले , महेश सोनी ढाने वाले, कमलेश सोनी (अध्यक्ष)
प्रेमनाथ सोनी उस्ताद , अनुराग सोनी (आभा करलरेंसी ,तरूण सोनी (स्वर्ण कमल ज्वेलर्स , वृंदावन सोनी (पीपल वाले), संजय सोनी पंडा , मनोज मुखिया,अभिषेक सोनी (पेम अंलकार ज्वेलर्स ),.सूरज सोनी (सदर) . प्रमोद सोनी पोद्दार , सुरेश सोनी गल्ले वाले चंद्रहास सोनी पिपरिया वाले , सुखजीवन सोनी ढाने वाले ,रविकांत सोनी वकील साहब,. कैलाश सोनी सदर वाले ,दिनेश सोनी सदर वाले, श्याम सोनी बरेला, संतोष सोनी बकोली वाले ,पुरषोतम सोनी मुखिया राजकुमार सोनी रेडीमेड वाले, संजय सोनी मजुआ वाले, जयकुमार सोनी पार्षद, दिनेश वाले ढाने वाले , शिशर सोनी छाया ज्वेलर्स, शंयक सराफ स्वर्ण कमल ज्वेलर्स ,संजय सोनी बिही वाले वीरेन्द्र सोनी वीरू पहलवान
,रामस्वरूप सोनी बाजार वाले, ग्रजेश सोनी गुंदराई, अशोक सोनी ढाने वाने, राम सोनी बरेला, जगदीश सोनी पप्पू ढाने वाले, कौशल सोनी पहलवान ,चंद्रकुमार सोनी बादशाह, उमेश सोनी पीपल वाले,अनिल सोनी अम्बा ज्वेलर्स, हीरेश सोनी कटरा वाले
, सुनील सोनी हल्ले मामा,विनोद सोनी ढाने . संजय पोद्दार,, मनोज सोनी मुंशी, ओमप्रकाश सोनी ओ.पी. दलाल मुकेश सोनी नरावली वाले , महेन्द्र सोनी जैसीनगर
, उमाशंकर सोनी मछरयाई वाले ,राजू सोनी परमानद दाऊ, महेश सोनी पंडा ,. दिनेश सोनी रेडीमेड , बलराम सोनी बल्लू पटेरा दिनेश सोनी बबलू पान वाले, कृष्णकुमार सोनी मामा ज्वेलर्स, सौरभ सोनी सौरभ ज्वेलर्स, त्रिभुवन सोनी सुम्मी पीपल वाले दीपक सोनी बरेला, सुनील सोनी पेरियौं वाले
, अजय सोनी आर्या ज्वेलर्स, राजेश सोनी पटेरा वाले,.गुड्डु सोनी हटा वाले, अशुतोष सोनी गुल्लू पीपल वाले, सचिन सोनी पेरियौं वाले, अनूप सोनी गुदंरई वाले, राहुल सोनी मुखिया, जमना सोनी दलाल, नितिन सोनी ढाने वाले,. जितेन्द्र सोनी मशीन वाले निक्की सोनी गढ़ाकोटा कैलाश सोनी सदर सुरेश सोनी ढाने वाले आदि शामिल है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें