Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आकाशवाणी के ख़ास कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट के गेस्ट RJ बनेंगें अभय रजक


आकाशवाणी के ख़ास कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट  के  गेस्ट RJ बनेंगें अभय रजक

सागर। बीएससी नर्सिंग के छात्र अभय रजक आकाशवाणी के ख़ास कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट को  रविवार शाम 7.30 बजे होस्ट करेंगें। अभय रजक को आकाशवाणी पर गेस्ट RJ बनने का मौक़ा एक टैलेंट हंट के माध्यम से मिला है। आकाशवाणी द्वारा पूरे देश भर में आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत टैलेंट हंट का आयोजन करके कॉलेज और विश्वविद्यालयों से युवा प्रतिभाओं को अपनी आवाज़ बुलंद करने का अवसर दिया जा रहा है।

इसी क्रम में गत दिनों ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज में टैलेंट हंट का आयोजन किया गया था, जिसमे अभय रजक को ये मौक़ा मिला।
कार्यक्रम में अभय द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव विषय पर अपनी बात रखने के साथ साथ आज़ादी के महान वीर वीरांगनाओं को भी याद किया जाएगा और इसके साथ ही वो अपने पसंद के गाने भी श्रोताओं को सुनवाएंगें।


 कार्यक्रम की अवधि 7.30 से 8.00 रात्रि तक रहेगी और ये कार्यक्रम मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम को सागर आकाशवाणी 102.6 Mhz के साथ साथ न्यूज़ ऑन एयर एप पर भी सुना जा सकता है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive