निवाड़ी : प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार , EOW में 13 के खिलाफ मामले दर्ज, ★ दो मुख्य नगरपालिका अधिकारी और दो सब इंजीनियर गिरफ्तार

निवाड़ी :  प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार , EOW  में 13 के खिलाफ मामले दर्ज,  
★ दो मुख्य नगरपालिका अधिकारी और दो सब इंजीनियर गिरफ्तार

सागर । राज्य शासन द्वारा निवाड़ी जिले की नगर परिषद जैरोनखालसा में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में गड़़बड़ियों के संबंध में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई.ओ.डब्ल्यु) को सौंपी गई । जांच के बाद 13 आरोपियों के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व किये गए हैं। जाँच में आए साक्ष्यों के आधार पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में अपराध क्रमांक. 11/22 धारा 420, 120बी, 467, 468, 471 भादंवि एवं 7सी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 संशोधित 2018 के अपराध में कुल 13 आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में चार आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है।




आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ यूनिट, सागर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण की विवेचना निरीक्षक श्री स्वर्णजीत सिंह धामी द्वारा की गई । प्रकरण की विवेचना में आये साक्ष्यों के आधार पर गुरूवार 21 अपै्रल को आरोपी श्री उमा शंकर मिश्रा तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद जैरोनखालसा, श्री नवाब सिंह तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद जैरोनखालसा, श्री सृजन गृप्ता उप यंत्री एवं श्री अभिषेक सिंह राजपूत उपयंत्री को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) जिला टीकमगढ़ में प्रस्तुत किया जायेगा ।  


ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत          
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive