Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP : कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे

MP : कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे

★ स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री परमार करेंगे घोषित


सागर 27 अप्रैल 2022

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी (व्यावसायिक), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा

परिणाम घोषित किये जाएंगे। परीक्षा परिणाम  इन वेबसाईट्स पर 

www.mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www. jagranjosh.com, www.news18.com, www.hindi.news18.com, www.livehindustan.com, www.hindustantimes.com, www.fastresult.in, www.examresults.net www.examresults.net/


जनपद शिक्षा केंद्र निवाड़ी के प्रभारी व माध्यमिक शाला असाटी के प्रधानाध्यापक निलंबित★ स्कूलों के नाम पर की थी फर्जी खरीदी, परीक्षा के पेपरों के टेंडरों में थी धांधली

पर उपलब्ध होंगे। मोबाइल ऐप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। Know Your Result का चयन करने के बाद परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।


सेन जयंती : सेन विकास एकता यात्रा का समापन एवं सम्मान समारोह 30 अप्रैल को★ सेन विकास एकता यात्रा को पूरे 0रदेश में रिस्पांस मिला: राजेश्वर सेन, प्रदेश अध्यक्ष★ संत सेन महाराज की शोभायात्रा का सेवादल ने किया भव्य स्वागत



*

Share:

2 comments:

Archive