Editor: Vinod Arya | 94244 37885

IMA सागर द्वारा हार्मोन, थाइरोइड एवम मधुमेह रोग पर संगोष्ठी आयोजित


IMA सागर द्वारा हार्मोन, थाइरोइड एवम मधुमेह रोग पर संगोष्ठी आयोजित
सागर । IMA के तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें भोपाल शहर के सुप्रसिद्ध हार्मोन, थाइरोइड एवम मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ सचिन चित्तावार एवम सुविख्यात रिप्रोडक्टिव मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. प्रिया भावे चित्तावार ने व्याख्यान लिए ।   जिसमे डॉ सचिन चित्तावार ने थाइरॉइड की गाँठ और उसकी जटिलताओं  पर प्रकाश डाला और यह बताया कि इसकी सही विवेचना करना अत्यावश्यक है ताकि अनावश्यक आपरेशन से बचा जा सके एवम किस प्रकार से कैंसर को पहचाना जाए।
वहीं डॉ प्रिया भावे चित्तावार ने पुरुषों में निःसन्तानता के विषय पर गहनता से चर्चा की , यह एक दुर्लक्ष्य किया हुआ क्षेत्र है जबकि सही विवेचना करने पर इसके अभुतपूर्व परिणाम प्राप्त होते हैं ।

कार्यक्रम में IMA प्रेसिडेंट डॉ राजेन्द्र चउदा ने दोनों स्पीकर्स का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया एवम संचालन प्रोफ़ेसर डॉ सर्वेश जैन द्वारा किया गया।कार्यक्रम में डॉ पी. एस. चौहान , डॉ अमित राज वर्मा ,डॉ मंजू खान एवम डॉ. निधि मिश्रा चेयरपर्सन रहे । इस कार्यक्रम में शहर के  IMA के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive