बंडा, देवरी, जैसीनगर क्षेत्र से एक करोड़ से अधिक की भूमि अतिक्रमण मुक्त हुई
सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना भू -माफिया मुक्त मध्य प्रदेश बनाने के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिले के बंडा विकासखंड के ग्राम जमुनिया में शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे की 4 हेक्टेयर भूमि से कब्जा हटवाकर ग्राम कोटवार को भूमि सौंपी गई। उक्त भूमि की कीमत लगभग 70 लाख है । इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक, तहसीलदार जीएस पटेल, पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।देवरी विकासखंड अंतर्गत देवरी बस स्टैंड स्थित 750 वर्ग फुट भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया । इसकी कीमत लगभग 10 लाख है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी देवरी श्री सीएल वर्मासहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैंक की केश डिपाजिट मशीन CDM सुधारने के दौरान 41 लाख से अधिक रुपयों का हुआ गबन★ स्टेट बैंक की टीकमगढ शाखा के चार डिप्टी मैनेजर और मशीन सुधारने वाले इंजीनियर सहित 9 पर मामला दर्ज★ EOW सागर ने किया मामला दर्ज
जैसीनगर विकासखंड अंतर्गत 4000 वर्गफुट शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रूपये है। इस अवसर पर सीईओ श्री सुरेंद्र खरे सहित अधिकारी मौजूद थे ।
जैसीनगर विकासखंड अंतर्गत 4000 वर्गफुट शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रूपये है। इस अवसर पर सीईओ श्री सुरेंद्र खरे सहित अधिकारी मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें