छावनी केण्ट वासियों के साथ किए जा रहे भेदभाव से आक्रोशित कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन★ भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास के दावे खोखले : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

छावनी केण्ट वासियों के साथ किए जा रहे भेदभाव से आक्रोशित कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
★ भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास के दावे खोखले : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी
सागर।  नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छावनी केण्ट क्षेत्र वासियों को शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित कर किए जा रहे भेदभाव तथा केन्ट बोर्ड में व्याप्त अनियमित्ताओं और भ्रष्टाचार तथा सदर केण्ट क्षेत्र के किसानों व आमजनों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने युवा कांग्रेस नरयावली के तत्वाधान में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर महामहीम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौपा। प्रदर्शन के पूर्व स्थानीय पीली कोटी के समीप बडी संख्या में कांग्रेसजनों ने एकत्रित होकर हाथों में तिरंगे झण्डे लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर भाजपा सरकार की केण्ट क्षेत्र के किसान व आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।



इस दौरान पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सब का साथ सब का विकास की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के दावे खोखले सावित हुए है। जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र में पार्षद से लेकर सासंद तक के पदों पर भाजपा के लोगों के काविज होने की बाबजूद भी छाबनी केण्ट क्षेत्र के लोग शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित है। 

उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कैंट क्षेत्र के लोगों के साथ भेदभावपूर्ण नीति अपनाकर इन्हें प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय, राजस्व रिकार्ड में बतौर किसान का दर्जा आदि शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा रहा है जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेगी और छावनी केण्ट क्षेत्र के किसानों व आमजनों को उनका हक दिलाने के लिए लगातार संघर्षरत रहेगी। प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपने वालों मेें मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे, जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, गोबर्धन रैकवार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित, देवेन्द्र कुर्मी, युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अशरफ खान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, राजा बुन्देला, चैतन्य पाण्डेय, कार्तिक रोहण, रामशरण रावत, विजय साहू, शरद राजा, राजेश उपाध्याय, आशीष ज्योतिषि, निखिल चौकसे, मुन्ना विश्वकर्मा, राजू डिस्क, बृजेन्द्र नगरिया, ऋषभ जैन, हेमराज रजक, सुरेन्द्र करोसिया, मुकेश खटीक, पवन केशरवानी, संदीप चौधरी, संजय रोहिदास, आनंद हेला, रीतेश रोहित, दीपक कुर्मी, एम.आई. खान, रोहित वर्मा, अजय भारद्वाज, सन्ना भाईजान, वीरेन्द्र महावते, श्रीदास रैकवार, धमेन्द्र चौधरी, नाथूराम चौधरी, बब्लू केशरवानी, डॉ. बिष्णु मूरत तिवारी, वसीम खान, कदम सिंह, मोहन अहिरवार, अनिल दक्ष, सुनील पावा, कमल जैन, वीरेन्द्र जैन, नरेश सनकत, पवन जाटव, रोहित माण्डेले, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार, मदन सेन, पप्पू सेन, देवेन्द्र चौधरी, नियाज अहमद,राहुल अहिरवार, शहनसा खान, सुनील चौधरी, सुनील सिंह,पप्पू चौधरी, मयंक अहिरवार, हरिकांत अहिरवार, राजा, अफजल खान, खिलान सिंह, प्रियंकर तिवारी, निशांत आठिया, नरेश राजा राय, वीरू खान, राजा खान, सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें