Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर संसदीय क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं एवं विस्तार के संबंध में प्रगति समन्वय बैठक★ सांसद राजबहादुर सिंह ने रखे सुझाव

सागर संसदीय क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं एवं विस्तार के संबंध में प्रगति समन्वय बैठक

★ सांसद राजबहादुर सिंह ने रखे सुझाव

सागर ।  सागर रेलवे गेस्ट हाउस में सागर संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार के संबंध में सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा की गई आवश्यक मांग एवं सुझाव के संबंध में प्रगति समन्वय बैठक का आयोजन किया गया है । 

बैठक में मुख्य रूप से सागर सांसद राजबहादुर सिंह, संजय विश्वास, डीआरएम जबलपुर, जे.पी. सिंह, सीनियर डीएन, गौरव मिश्रा, सीनियर डीएन भोपाल,कलेक्टर दीपक आर्य,नरेंद्रजी सागर स्टेशन मास्टर, दीपक दुबे, अशोक परिहार, अवधेश परिहार सहित रेलवे के कमर्शियल, सीपीआई एवं टेलीफोन विभाग से संबंधित प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे ।



प्रगति समन्वय बैठक में मुख्य रूप से सांसद सिंह द्वारा संसदीय क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं और विस्तार के संबंध में उठाऐ गए मुद्दे रेलवे स्टेशनों का विस्तार, नवीन निर्माण, मेमू ट्रेन, ट्रेनों के स्टॉपेज, ओवरब्रिज निर्माण, विद्युतीकरण, स्टेशन पहुंच जर्जर मार्गों का संधारण एवं साधारण टिकट पर पुनः यात्री सुविधा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विभाग द्वारा किये गये निराकरण पर विशेष परिचर्चा हुई । 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive