रोटरी क्लब सागर सेंट्रल की गवर्नर विज़िट सम्पन्न
सागर। रोटरी मंडल ३०४० मंडल अध्यक्ष रो कर्नल महेंद्र मिश्रा का एक दिवसीय अधिकारिक दौरा सम्पन्न हुआ। रोटरी क्लब सागर सेंट्रल का वार्षिक गवर्नर विजिट का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें रोटरी क्लब सागर सेंट्रल के अध्यक्ष अमित गुप्ता और सचिव डॉक्टर आजाद जैन ने अपने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा एवं किए गए वार्षिक कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। शहर के शासकीय स्कूलों को दिए गए फर्नीचर की गवर्नर द्वारा प्रशंसा की गई गवर्नर द्वारा सभी सदस्यों से आव्हान किया गया कि वह इसी तरह समाज सेवा और गरीबों की सेवा में हमेशा तत्पर रहें और बढ़ चढ़कर कार्य करें तथा इस हेतु इकट्ठे किए जाने वाले फंड के लिए अपना विशेष योगदान दें ।
सागर सेंट्रल द्वारा आगे किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की, रोटरी क्लब सेंट्रल ने बड़ी धनराशि समाज सेवा के लिए समर्पित की है। क्लब द्वारा गवर्नर की उपस्थती में एकनाथ अनुशिक्षण संस्थान को फ़र्नीचर दान किया गया ।इस अवसर पर डॉक्टर आज़ाद जैन और दिलीप कोरी को विशेष पी एच एफ की उपाधि प्रदान की गई । नए सदस्य अवध साहू को रोटरी पिन लगाकर सदस्यता प्रदान की ।कार्यक्रम में अर्जुन रावत विक्रम अवार्ड विजेता और समाज सेवी तथा स्मार्ट सिटी एंबेसडर इंजी प्रकाश चौबे का विशेष सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन संजय अग्रवाल ने किय। स्वागत भाषण जयवंत ठाकुर ने और आभार शरद कांत सोनी ने माना। फ़ोर वे टेस्ट वाचन चंद्रभान चाँदवानी ने किया।
इस अवसर पर इनरवहील अध्यक्ष हिना गुप्ता पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के के सर्राफ़ , सुभाष कंडया , जेठा भाई पटेल ,जयवंत ठाकुर ,राजीव चौधरी, फादर पॉल , चंद्रवान चाँदवानी, सुधीर जैन, अभिनय जैन , दिनेश जैन शिल्पी , डी के जैन , अवध साहू , समीर सर्राफ़ , आदेश जैन , सचिन जैन , वीरेंद्र जैन , श्रीमती सरोज जैन , रोहित जैन , राजीव खंडेलवाल , प्रदीप माहेश्वरी , गोपाल माहेश्वरी , राजेश सोनी , विवेक श्रीवास्तव,शिव भीमसरिया , गीतेश अग्रवाल ,अनुराग चौधरीआदि रोटरी सदस्य एवं इनरवहील सदस्य श्रीमती अंजु अग्रवाल, रुचि खंडेलवाल,सरला कंडिया, आराधना जैन , रेणु जैन , कल्पना जैन आदि इनरवहील सदस्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें