चिकित्सा शिक्षक संघ की बैठक ,मांगो को लेकर दी दो महीने की मोहलत

 चिकित्सा शिक्षक संघ की बैठक ,मांगो को लेकर दी दो महीने की  मोहलत
सागर।  प्रदेश के तेरह सरकारी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षक संघ के अध्यक्ष- सचिव की आज दिनांक 3 अप्रैल को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज , सागर में हाई लेवल मीटिंग हुई। 
प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा सुनील अग्रवाल ,सचिव डा राकेश मालवीय के अलावा इंदौर,जबलपुर ,रीवा,खंडवा,शिवपुरी,दतिया ,छिंदवाड़ा ,विदिशा ,शहडोल एवम रतलाम के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
 सभी ने एक स्वर में कहा कि 2019 में मुख्य सचिव के साथ के साथ पीएमटीए की हुई बैठक के निर्णय के अनुसार आज दिनाँक तक प्रमोशन पॉलिसी (डीएसीपी) और 7th पे 2016 से (NPA) लागू नहीं की गई है। जिसे लेकर 2 माह की मोहलत दी गई है।




अपने अपने लोगों को उपकृत करने में लगी सरकार को जगाने हेतु ,लोकतांत्रिक तरीकों से भीषण संघर्ष करने का प्रण लिया गया।
अंत में आभार आयोजक डा सर्वेश जैन ने माना। दौसा की वीरांगना शहीद डा अर्चना शर्मा को मौन श्रृद्धांजलि देकर ,कार्यक्रम संपन्न हुआ। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive