मध्यप्रदेश बाल संरक्षक आयोग के सदस्य ने किया स्कूल का निरीक्षण

मध्यप्रदेश बाल संरक्षक आयोग  के सदस्य  ने किया स्कूल का निरीक्षण

सागर। बाल संरक्षक आयोग म०प्र० के सदस्य  बृजेश चौहान  ने आज अशासकीय दीपक मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल रजाखेड़ी सागर का निरीक्षण किया। विद्यालय की कक्षा-1, कक्षा - 5, कक्षा-6, कक्षा-9 एवं कक्षा-12 वीं में गये तथा विशेष रूप से कक्षा-5, 6,9 एवं 12वीं के छात्र/छात्राओं से संवाद कर बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी। 



जिसमें शिक्षा का अधिकार, बाल अधिकार, बाल सुरक्षा एवं मानसिक स्वास्थ्य विषयों पर जागरूक होने के उद्देश्य से छात्रों को समझाया चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 पर छात्रों को अपनी समस्याओं का निराकरण करने हेतु बताया गया तथा आवागमन की जानकारी ली एवं विद्यालय संचालन की सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। प्राचार्य श्रीमति रितु जायसवाल से छात्रों के अधिकारों के बारे में चर्चा की। यातायात में सुरक्षा संबंधी मापदण्ड पर विस्तार से समझाया गया।
निरीक्षण के दौरान श्रीमति कल्पना अवस्थी पर्सनल सेकेटी, श्री प्रभात राज भट्ट पर्सनल असिटेंन्ट, श्रीमति रेखा श्रीधर विषय विशेषज्ञ के साथ जिला शिक्षा अधिकारी सागर श्री अजब सिंह ठाकुर, एमपीसीपीसीआर जिला सागर श्री चन्द्रप्रकाश शुक्ला जी, एवं ए.पी.सी. श्री चन्द्रभान सिंह राजपूत उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें