Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई रोड पर रेल्वे ब्रिज के नीचे रखे अवैध टपरों एवं टीनशेड को हटाया

खुरई रोड पर रेल्वे ब्रिज के नीचे रखे अवैध  टपरों एवं टीनशेड को हटाया

सागर । नगर निगम आयुक्त  आर पी अहिरवार के निर्देषानुसार सहायक आयुक्त श्री राजेषसिंह द्वारा अतिक्रमण दस्ते के साथ खुरई रोड पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे अवैध रूप से रखें टपरों और टीनषेड को जे.सी.बी.मषीन से हटाया गया।
पूर्व में इन अतिक्रमण कारियों को समझाईस दी गई थी कि वह ब्रिज के नीचे अवैध रूप से रखे टपरों और टीनषेड को हटा लिया जाये क्योंकि इन टपरों के कारण गंदगी फैलती है और यातायात में भी व्यवधान उत्पन्न होता है जबकि यहॉ पर नगर निगम द्वारा हाकर्स जोन द्वारा बनाया जाना प्रस्तावित है। इसलिये इन अतिक्रमणकारियों को समय समय पर अतिक्रमण हटाने की समझाईस दी गई लेकिन इनके द्वारा अतिक्रमण ना हटाये जाने पर निगम द्वारा जेसीबी मषीन से इनका अतिक्रमण हटाया गया।
इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी षिवनारायण रैकवार एवं अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive