सागर में महार रेजीमेंट की स्थापना स्व. बाबू जी की देन : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी
सागर । देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व.श्री बाबू जगजीवन राम जी की जयंती को कांग्रेस अनु.जाति विभाग की सागर जिला इकाई द्वारा पूरी श्रृद्धा और गरिमा के साथ अनेको कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। इसी श्रृंखला में जिला कांग्रेस कमेटी अनु. जाति विभाग के तत्वाधान में पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. श्री बाबू जगजीवनराम जी की जयंती कार्यक्रम एवं विचार गोष्टी का आयोजन म.प्र. कांग्रेस कमेटी अनु. जाति विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य अतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में उपस्थित कांग्रेसजनो ने स्व. श्री बाबू जगजीवनराम जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। तत्पश्चात विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि स्व. बाबू जगजीवनराम जी का देश के स्वतंत्रता संग्राम व देश की आजादी के बाद आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। स्व. बाबू जी ने श्रमिको के हितो में श्रम सुधार संबंधी महत्वपूर्ण कानून पास कराते हुये लागू कराया। उन्होंने कहा कि सागर का स्व. बाबू जी से गहरा नाता इसलिये है क्योंकि सागर में महार रेजीमेंट की स्थापना स्व. बाबू जगजीवन रामजी की देन है।
विचार संगोष्ठी में कांग्रेस अ.जा. विभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, पि.वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष शरद राजा सेन, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, पि.वर्ग शहर अध्यक्ष एड. घनश्याम पटैल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुन्देला,एन. एस. यू. आई अध्यक्ष सन्दीप चौधरी, युवा नेता पवन केशरवानी, युकां नगर संजय रोहिदास आदि ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय भारद्वाज,निर्वाण सिंह, जयदीप तिवारी, गोपाल तिवारी, राजेश श्रीवास, दीपक कुर्मी, एड.वीरेन्द्र चौधरी, इंजी. निशान्त आठया, चंदन रैदास, राजा खान, केशव चौधरी, पीतम अहिरवार आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें