मुस्कान अभियान : सागर प्रदेश मे पांचवें स्थान पर
★ मुख्यमंत्री ने की सागर पुलिस की सराहना
सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कमिश्नर -कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मुस्कान अभियान के तहत सागर पुलिस की सराहना करते हुए बधाई दी है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत विगत 16 फरवरी से 31 मार्च तक सागर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश में पांचवें स्थान पर अपना नाम अंकित किया है, जिसकी मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सराहना की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने बताया कि जिले में पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है ,वह सभी के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जिसके कारण मध्यप्रदेश में सागर पांचवें स्थान पर है । उन्होंने बताया कि डेढ़ माह में 81 गुम हुए बच्चों को खोजा गया है । जिले में अपराधों को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । सागर पुलिस के मध्य प्रदेश में पांचवें स्थान आने पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बधाई दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें