Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मंत्री गोपाल भार्गव की भक्ति ★प्राचीन खैर माता मंदिर में किया पाठ

 मंत्री गोपाल भार्गव की भक्ति 
★प्राचीन खैर माता मंदिर में किया पाठ 

सागर।  चैत्र की नवरात्रि में देवी उपासना का महत्व है। सभी श्रद्धाभाव से  आराधना में जुटे है। देवी भक्ति का एक वीडियो एमपी के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव वीडियो सामने आया है। 
मंत्री भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र सागर जिले के रहली- गढाकोटा में नवरात्रि पर गढाकोटा के प्राचीन खैर माता मंदिर में जगत जननी माँ की विशेष पूजा अर्चना कर रहे है। उन्होंने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया और सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि हेतु देवी माँ से प्रार्थना की |




यहां पर मंत्री भार्गव भगवा रंग की ड्रेस में गले माला डाले और हाथ मे माला लेकर जाप कर रहे है। इसी मंदिर में अन्य श्रद्धालु भी जपतप में लगे है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चर्चा में है। मंत्री गोपाल भार्गव ने खुद भी इसे शेयर किया है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive