पटवारी तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

पटवारी तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

छत्तरपुर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने छत्तरपुर जिले के बकस्वाहा तहसील के एक पटवारी को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेरे रँगे हाथो गिरफ्तार किया है। कृषि भूमि को तरमीम करने के एवज में रिश्वत ली गई तंगी। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक:ल देवेन्द्र नामदेव उम्र  वर्ष  ग्राम कुशमाड , तह बकस्वाह जिला छतरपुर ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। 




जिसमे सौरभ वैद्य ,पिता स्व. श्री अशोक कुमार वैद्य, पटवारी, तहसील बकस्वाह जिला छतरपुर द्वारा आवेदक की कृषि भूमि की तरमीम करने के एवज में 3000 रुपये मांगे गए। 



ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

लोकायुक की टीम ने आज पटवारी सौरभ को उसके  किराये का मकान,नगर परिषद वाली गली बकस्वाह में रँगे हाथों गिरफ्तार किया। इस टीम में  DSP  राजेश खेड़े ,निरीक्षक मंजु सिह व विपुस्था स्टाफ  शामिल रहा।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive