Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बनारस हिन्दू विश्विद्यालय में डॉ गौर पर परिचर्चा ★ डॉ गौर विवि की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता हुई सम्मानित

बनारस हिन्दू विश्विद्यालय में डॉ गौर पर परिचर्चा 

★ डॉ गौर विवि की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता हुई सम्मानित


सागर। बनारस हिन्दू विश्विद्यालय गौर परिवार और मालवीय मूल्य अनुसीलन केंद्र के तत्वावधान में डॉ हरीसिंह गौर विश्विद्यालय के संस्थापक डॉ सर् हरीसिंह गौर को नमन विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता में अपने उदबोधन में कहा कि सागर और बनारस दोनों ही विश्विद्यालयो का विशाल
स्वरूप है। इनकी जड़ें भी उतनी ही गहरी हैं। आपने कहा कि वे डॉ गौर म्यूज़ियम और गौर चेयर के लिये प्रयासरत है ताकि डॉ गौर के विचारों को जन जन तक पहुँचाया जा सके। आपने डॉ गौर के संविधान निर्माण में योगदान की भी चर्चा की। अपने कहा कि सागर विश्विद्यालय के पूर्व छात्र सागर से दूर रहकर भी डॉ गौर को अपने दिलों में बसाये है। यह बहुत ही अनुपम बात हैं।
अध्यक्षता केंद्र के समन्वयक प्रो आशाराम त्रिपाठी ने करते हुए कहा कि शिक्षा जगत के इतिहास में महामना मदन मोहन मालवीय और डॉ गौर ऐसी विभूतिया थी जिनके प्रयासों से आजादी के पूर्व भारत मे विश्विद्यालय स्थापित हुए।  



कार्यक्रम संयोजक डॉ संजीव सराफ ने डा गौर को भारत रत्न दिलाने की मुहिम में सबसे सहयोग की अपील की। परिचर्चा में प्रो सुशांत श्रीवास्तव, प्रो धर्मेंद्र मिश्र, डॉ विवेकानंद जैन, डॉ चंदा बैन, कुलसचिव डॉ संतोष सहगोरा, डॉ रामकुमार दांगी, प्रो नीरज खरे, ने अपने विचार रखे। स्वागत भाषण प्रो ए पी सिंह के दिया। इस अवसर पर प्रो संजय श्रीवास्तव, प्रो हेमंत मालवीय डॉ ओमप्रकाश सिंह, डॉ सुरेंद्र जैन भदैनी, डॉ विवेकानंद तिवारी, डॉ मनीष मीना, डॉ दुर्गेश सिंह,अभय चौरसिया, संयुक्तकुलसचिव डॉ अजय कुमार, सहायक कुलसचिव डॉ वी एस विद्यार्थी, डॉ रमेश निर्मेश, डॉ सुमिल तिवारी, डॉ रमेश लाल, डॉ धर्मजंग, डॉ राजीव वर्मा, अरविंद कुमार, छोटे लाल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता को गौर परिवार द्वारा  शाल, श्रीफल, मोमेंटो, और डॉ मालवीय पर पुस्तक लेकर सम्मानित किया गया।

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive