चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप कोलकात्ता के निवेशक राशि वापसी के आवेदन एसडीएम कार्यालय में करें जमा : कलेक्टर

 चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप कोलकात्ता के निवेशक राशि वापसी के आवेदन एसडीएम कार्यालय में करें जमा : कलेक्टर 

            ★ कलेक्टर दीपक आर्य

सागर । सागर चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप कोलकात्ता से संबंधित कंपनियों की निवेशक राशि वापसी हेतु अपने अपने आवेदन संबंधित विभागीय कार्यालयों में
में कार्यालय समय पर जमा करें उक्त अपील कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने संबंधित कंपनी के निवेशकों से  की है।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि चिटफंड कंपनी  पिनकॉन ग्रुप कोलकात्ता की चार सिस्टर कंसर्न कंपनियों के पीड़ित 1388 निवेशकों ने आवेदन देकर राशि वापसी में व्यतिक्रम किए जाने की शिकायत की है। एवं शेष निवेशक जो आवेदन नहीं कर सके हैं वह अभी तक अपने आवेदन संबंधित अनु विभागीय कार्यालयों में जमा करें।
उक्त कंपनियों द्वारा अधिक ब्याज अथवा प्रोडक्ट दिए जाने का लालच दिया गया है। राशि वापसी के समय कंपनी कार्यालय बंद करके भाग गई थी। जिसमें 7 करोड़ 12 लाखरुपए की राशि की रिकवरी का मामला है। कंपनी की ज्ञात 10 संपत्तियों को निवेशकों की निवेश राशि की वापसी सुनिश्चित करने हेतु कुर्क की जाकर क्रय विक्रय एवं हस्तांतरण पर रोक लगाई है तथा 9 खातों को संचालन से रोका जाकर
फ्रीज किए गए है।
पटवारी तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अनुविभागीय अधिकारी सागर श्रीमती सपना त्रिपाठी  को निवेशकों की पॉलिसियों की के सत्यापन हेतु अधिकृत किया है। एवं पुलिस अधीक्षक सागर के माध्यम से संपत्तियों की पूर्ण जानकारी एकत्र करने के आदेश दिए हैं। कोलकाता स्थित  लिकर प्लांट, एवम ऑयल प्लांट  पिनकान होटल एवं पिनकान गेस्ट हाउस कोलकाता आगरा स्थित हेरिटेज होटल डेहरगॉव बेतूलस्थित 5.35 एकड़ भूमि एवं गोरखपुर स्थित बेनामी संपत्ति को कुर्की  की जाकर क्रय विक्रय एवं हस्तांतरण पर रोक लगाई गई है ताकि निवेशकों के निवेश राशि की वापसी सुनिश्चित हो सके।
पिनकॉन ग्रुप की जिन चार कंपनियों का मामला है उनमें  उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड,एलआरएन फाइनेंस लिमिटेड,एलआरएन यूनिवर्स प्रोड्यूसर लिमिटेड, अक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड शामिल है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive