Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भगवान महावीर जयंती : जेन मिलन द्वारा अहिंसा वाहन रैली निकाली गई

भगवान महावीर जयंती : जेन मिलन द्वारा अहिंसा वाहन रैली निकाली गई

सागर 13 अप्रैल. जैन धर्म के 24 वे एवं अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2621 वे जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में आज बुधवार की सुबह जैन मिलन मुख्य शाखा द्वारा अहिंसा वाहन रैली निकाली गई. 
 कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रागंण में मुनिश्री सुप्रभ सागर महाराज एवं आर्यिका रत्न दृढ़मति माताजी के ससंघ सानिध्य में अहिंसा वाहन रैली को रवाना किया गया. इसके पूर्व मुनि संघ और आर्यिका संघ के मंगल प्रवचन हुए. रैली को नगर विधायक शैलेंद्र जैन, महेश बिलहरा, संतोष जैन घड़ी, दैवेंद्र जैना, पूर्व विधायक सुनील जैन, युवा उद्योगपति कपिल मलैया, नैवी जैन, अनिल जैन नैनधरा ने हरी झंडी दिखाकर अहिंसा रैली को रवाना किया. रैली के सफल आयोजन पर संयोजक संजय शास्त्री ने आभार व्यक्त किया. जैन मिलन मुख्य शाखा के अध्यक्ष राजकुमार पड़ेले ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. रैली कटरा नमक मंडी से शुरू होकर तीन बत्ती गौर मूर्ति, कोतवाली, बड़ा बाजार, सराफा बाजार, मोतीनगर चौराहा, राहतगढ़ बस स्टैंड, लिंक रोड, राधा तिराहा, गुजराती बाजार होती हुई वर्णी कॉलोनी से परकोटा गोपालगंज से वापिस कटरा नमक मंडी पहुंची. रैली में राजकुमार पड़ेले, श्रेयांश जैन, अरूण आरोही, प्रदीप समैया, सुभाष खाद, प्रतीक जैन, इंजी. देवेश जैन, राजीव जैन राज सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के युवक-युवती महिला-पुरूष शामिल हुए.





महावीर जयंती पर श्रीजी की विमान शोभायात्रा चल समारोह

जैन धर्म के 24 वे एवं अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2621 वे जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर से 14 अप्रैल की सुबह श्रीजी की विमान शोभायात्रा एवं चल समारोह आर्कषक झांकियों के साथ निकलेगा. 



 मुनिश्री सुप्रभ सागर महाराज एवं आर्यिका रत्न दृढ़मति माताजी के ससंघ सानिध्य में विमान शोभायात्रा सुबह साढ़े छह बजे कटरा से शुरू होगी जो कीर्ति स्तंभ, पुरानी गल्ला मंडी रोड, लच्छू चौराहा, वर्णी कॉलोनी, गुजराती बाजार से लिंक रोड विजय टॉकीज होती हुई साबूलाल मार्केट से गौर मूर्ति  तीन बत्ती के रास्ते कोतवाली सराफ बाजार, इतवारा बाजार होती हुई लक्ष्मीपुरा वार्ड स्थित वर्णी भवन मोराजी पहुंचेगी. जहाँ पर विराजमान श्रीजी के साथ विमान शोभायात्रा में विराजमान श्रीजी की अभिषेक होगा. मुनि संघ व आर्यिका संघ के मंगल प्रवचन होगें. वर्णी भवन मोराजी से ही सुबह गौर मूर्ति तक प्रभात फैरी निकलेगी. चल समारोह में दो दर्जन से अधिक आकर्षक झांकियां शामिल होगीं. कई दिव्यघोष और भजन मंडलियां शामिल होगीं. चल समारोह में शामिल सभी झांकियां भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव समिति कटरा द्वारा पुरूस्कृत की जावेगीं. सायंकाल ब्र. संजीव भैया कटंगी के प्रवचन होगें. इसके पश्चात आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर आधारित गुरू गौरव गाथा नाटिका का मंचन होगा.इसके पूर्व पालना झुलाउ कार्यक्रम होगा.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive