सागर रेलवे स्टेशन को मिला ईट राईट स्टेशन सर्टिफिकेट , मध्य प्रदेश का बना पहला रेलवे स्टेशन

सागर रेलवे स्टेशन को मिला ईट राईट स्टेशन सर्टिफिकेट , मध्य प्रदेश का बना पहला रेलवे स्टेशन

सागर । सागर रेलवे स्टेशन को फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) द्वारा रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली खाद्य वस्तुओं, उनकी गुणवत्ता और हाइजीन के आधार पर ईट राईट स्टेशन का 4 स्टार सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।
यह दर्जा हासिल करने वाला सागर रेलवे स्टेशन, मध्य प्रदेश का ऐसा पहला रेलवे स्टेशन बन गया है। एफएसएसएआई के मानकों के आधार पर साफ सुथरे तथा ताज़े खाने पीने के सामान और अच्छी गुणवत्ता के आधार पर यह सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।




इस उपलब्धि पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला और कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों सहित समस्त सागर वासियों को बधाई दी है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें