Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आजादी का अमृत महोत्सव : आकाशवाणी सागर द्वारा यूथ टैलेंट हंट का आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव :  आकाशवाणी सागर द्वारा यूथ टैलेंट हंट का आयोजन

सागर | आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत आकाशवाणी सागर द्वारा दिनांक 12 अप्रैल 2022 को यूथ टैलेंट हंट का आयोजन पथरिया जाट स्थित ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज में किया गया जिसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने आजादी का अमृत महोत्सव पर अपने विचार रखें। सागर के स्वतंत्रता  सेनानियों को छात्र छात्राओं ने अपने भाषण में विशेष रूप से याद किया ।युवाओं को मंच देने के मकसद से यह कार्यक्रम आकाशवाणी द्वारा देश भर में  आयोजित किए जा रहे हैं। इस टैलेंट हंट के माध्यम से चयनित प्रतिभागी को आकाशवाणी के प्रदेश स्तर पर प्रसारित किए जा रहे कार्यक्रम #AIRNxt को होस्ट करने का मौका मिलेगा । 




इस कार्यक्रम में अंजनी, विभा साहू, मनीषा ,पार्वती ,अभय ,मुस्कान, रुपाली, कीर्ति समेत कई छात्रों ने प्रतिभाग किए ।आकाशवाणी की तरफ से कार्यक्रम प्रमुख  दीपक निषाद, उद्घोषक जयशेखर मौजूद रहे। कॉलेज की ओर से चेयरमैन दिलीप मलैया ने स्मृति चिन्ह देकर आकाशवाणी टीम का स्वागत किया और शिक्षक राहुल सतभैया ने आभार प्रकट किया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive