Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष शुभम घोषी एवं संतोष सोनी मारुति के स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर निकली वाहन रैली

बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष शुभम घोषी एवं संतोष सोनी मारुति के स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर निकली वाहन रैली 

सागर । बड़ा बाजार छात्र संघ  अध्यक्ष पद पर  शुभम घोषी के निर्वाचित होने पर एवं  संतोष सोनी मारुति स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर आज भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया वाहन रैली का एवं श्री शुभम घोसी और संतोष सोनी मारुति का लोगों ने जगह-जगह पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया वाहन को रैली मोती नगर चौराहा स्थित गौ सेवा संघ कार्यालय से पूर्व महापौर श्री अभय धरे छात्र संघ के संरक्षक श्रीलालचंद घोषी पप्पू गुप्ता पप्पू तिवारी छात्र संघ के संयोजक नरेंद्र चौबे प्रदीप राजोरिया जगन्नाथ गोरैया शंभू खटीक मस्तराम घोसी रितेश मिश्रा अर्पित मिश्राआदि ने हरी झंडी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया ।




 वाहन रैली मोती नगर चौराहे से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार कोतवाली तीन बत्ती कटरा बाजार गुजराती बाजार राधातिराहे से गुजराती बाजार कटरा विजय टॉकीज से राहतगढ़ बस स्टैंड होती हुई मोती नगर चौराहा स्थित गौ सेवा संघ के कार्यालय में समापन हुआ । समापन के अवसर पर बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष श्री शुभम घोषी ने विचार रखते हुए कहा कि छात्रों की हर प्रकार की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए मैं सदैव संकल्प पर हूं छात्रों के हित में बड़ा बाजार छात्र संघ सदैव संघर्षरत रहा है मैं इस बात का विश्वास दिलाता हूं छात्रों की हक की लड़ाई के लिए किसी भी प्रकार से पीछे नहीं रहूंगा हर हाल में छात्रों को न्याय दिलाने के लिए निरंतर संघर्षरत रहूंगा।

छात्र संघ के संरक्षक श्री लाल चंद घोषी ने नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष अति शीघ्र कार्यकारिणी गठन करने का आह्वान किया। वाहन रैली का संचालन छात्र संघ के संयोजक डॉक्टर नरेंद्र चौबे एवं प्रदीप राजोरिया और आभार छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री शंभू खटीक ने व्यक्त किया। अवसर पर आनंद घोषी आदर्श साहू कौशल घोषी सपन ताम्रकार गोलू घोषी कार्तिक साहू हनी घोषी सुरेश सोनी राजू सोनी सुनील विश्वकर्मा अभिषेक सोनी नीलू घोसी सोनू साहू बड़ी संख्या में छात्र संघ के पदाधिकारी वाहन रैली में उपस्थित रहे। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive