श्री महावीर जयंती आकर्षक झांकियों के साथ निकला चल समारोह
★ विमान शोभायात्रा में जगह-जगह श्रीजी की उतारी गई आरती और हुआ स्वागत
सागर 14 अप्रैल. जैन धर्म के 24 वे एवं अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2621 वे जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में आज कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर से मुनिश्री सुप्रभ सागर महाराज एवं आर्यिका रत्न दृढ़मति माताजी के ससंघ सानिध्य में श्रीजी की विमान शोभायात्रा आकर्षक झांकियों के साथ चल समारोह के रूप में निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
महावीर जयंती के उपलक्ष्य में आज गुरूवार की सुबह कटरा नमक मंडी से शोभायात्रा चल समारोह शुरू हुआ जिसमें आकर्षक झांकियां शामिल की गई. वहीं शोभायात्रा में आधा दर्जन दिव्यघोष शामिल हुए तो भजन कीर्तन मंडलियां भी शामिल हुईं. शोभायात्रा कटरा नमक मंडी से कीर्ति स्तंभ, पुरानी गल्ला मंडी रोड, लच्छू चौराहा, वर्णी कॉलोनी, गुजराती बाजार, लिंक रोड, विजय टॉकीज से साबूलाल मार्केट होकर तीन बत्ती गौर मूर्ति के रास्ते कोतवाली, सराफा बाजार, इतवारा बाजार से होती हुई लक्ष्मीपुरा स्थित वर्णी भवन मोराजी पहुंची. जहाँ पर विराजमान श्रीजी के साथ विमान जी में विराजमान श्रीजी का अभिषेक हुआ, जिसके पश्चात विमान शोभायात्रा चकराघाट, कोतवाली, तीन बत्ती के रास्ते वापिस कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर पहुंची. महावीर जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं द्वारा अपने-अपने घरों के सामने आकर्षक रंगोली सजाई गई तो वहीं शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह श्रीजी की आरती उतारी गई. चल समारोह में वद्र्धमान दिव्य घोष, अरिहंत दिव्य घोष, वर्णी युवा संघ दिव्य घोष, वासु घोष जिनालय रामपुरा का दिव्य घोष शामिल रहा. चल समारोह में एक दर्जन से अधिक झांकियां शामिल हुई जिसमें मोक्ष कल्याणक, निर्माणाधीन सर्वतोभद्र जिनालय, सोशल ग्रुप जैनम, अर्हम, शाश्वत, मैन, समवशरण की रचना, उदासीन आश्रम, पाश्र्व प्रगति महिला मंडल कटरा के द्वारा पावापुर मंदिर पर केंद्रित झांकी शामिल हुई, जिसमें पदम सरोवर बनाया गया था. वहीं रूस यूक्रेन युद्ध का रास्ता अहिंसा के माध्यम पर केंद्रित झांकी शामिल हुई. वर्णी भवन मोराजी अतिशय क्षेत्र चंद्रप्रभ मंदिर के द्वारा पांच कल्याणक पर केंद्रित झांकी शामिल हुई.
साथ ही गौराबाई महिला मंडल और सिद्धार्थनंदन पाठशाला की झांकी भी शामिल रही. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत चल समारोह मार्ग के दौरान विचार संस्था सहित विभिन्न संगठनों द्वारा किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, पूर्व पार्षद मुन्ना चौबे, शरद पुरोहित, ऋषभ जैन द्वारा तीन बत्ती पर श्रद्धालुओं का स्वागत किया और विमानजी में विराजमान श्रीजी की आरती उतारी. सागर जैन रत्न संस्था के अध्यक्ष राकेश निश्चय और संस्थापक अध्यक्ष आदेश जैन द्वारा यातायात थाने के सामने वृहद मंच बनाकर शोभायात्रा में शामिल सधर्मी बंधुओं का स्वागत किया गया.
संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल शामिल हुए. शोभायात्रा में विधायक शैलेंद्र जैन, महेश बिलहरा, संतोष जैन घड़ी, पूर्व विधायक सुनील जैन, मुकेश जैन ढाना, देवेंद्र जैना, ऋषभ समैया, सौरभ बूंद, पूर्व पार्षद नरेश यादव, डॉ अरूण सराफ, राजेश जैन पटना, संजय शास्त्री, राजकुमार पड़ेले, तरूण कोयला, पूर्व पार्षद चक्रेश सिंघई, चक्रेश जैन, दिनेश बिलहरा, मुकेश खमकुंआ, सतेंद्र जैन, सत्तू कर्रापुर, अशोक शाह, अशोक पिडरूआ, अशोक फुसकेले, इंद्रकुमार नायक, सुनील जैन पड़वार, सुनील सेसई, श्रेयांश जैन, संजीव दिवाकर, महेश बाबा, देवेंद्र लुहारी, महेंद्र जैन, अरविंद जैन, संदीप जैन, अनिल नैनधरा, राजीव जैन राज, सहित बड़ी संख्या में जैन मिलन, महिला परिषद, सोशल ग्रुप के सदस्यों के साथ श्रद्धालु शामिल हुए. आयोजन समिति की ओर से राकेश जैन चच्चा जी ने शोभायात्रा में शामिल संगठनों सहित साधर्मी बंधुओं का आभार व्यक्त किया.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें