Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अनाथ एवं दिव्यांग बच्चो के बीच मनाया गया एनएसयूआई का 52वां स्थापना दिवस

अनाथ एवं दिव्यांग बच्चो के बीच मनाया गया एनएसयूआई का 52वां स्थापना दिवस 

सागर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सागर  के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिलाध्यक्ष अक्षय दुबे के नेतृत्व में संजीवनी बाल आश्रम मकरोनिया में अनाथ बच्चों को  फल वितरण कर कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई का स्थापना दिवस मनाया 




 संगठन के जिलाध्यक्ष अक्षय दुबे ने कहा कि एनएसयूआई एक लोकतांत्रिक मूल्यों पर चलने वाला छात्र संगठन है जो छात्रों और आम आवाम के हितों की बात करता है और संगठन नेहरू गांधी जी के विचारों को समाज के हर तबके तक ले जाने का काम करेगा । वही कार्यक्रम मे मकरोनिया ब्लाक कांग्रेस के  अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल ने युवाओ को संगठन ने जोडने और छात्र हित मे काम करने को कहा ।


इस मौके पर पार्षद कल्लू पटेल , नगर अध्यक्ष युवक कांग्रेस सजय रोहिताश, रोहित वर्मा , ऋषिकेश भट्ट,  आर्दश वैद,  गौरव दुबे , राम राजा सेन , निशांत अठिया , अतुल गोस्वामी,  चंदन कुमार , निहाल पाण्डेय  आदि एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद थे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive