Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रानगिर मेले में गुम हुए बच्चें को पुलिस ने 40 मिनिट में किया सकुशल बरामद किया

रानगिर मेले में गुम हुए बच्चें को पुलिस  ने 40 मिनिट में  किया सकुशल बरामद किया 


मामला सागर के रानगिर मैया के यहां लगने वाले मेले का है जहाँ आज दोपहर दो परिवार एक साथ गए हुए थे मेले में फिर दोनो परिवार अलग-अलग हो गए मेले में, एक ने सोचा दूसरे परिवार के पास होगा लड़का और दूसरे परिवार ने सोचा उनके पास होगा लड़का जब दोनो परिवारों को खबर लगी की 9 वर्षीय हरिओम पटेल निवासी राजीव नगर (थाना मोतीनगर क्षेत्र) गुम चुका है भीड़ में तो परिजनों की सांसें थम सी गयी इसी बीच अति.पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को किसी ने सूचना दी और अधिकारी ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी साझा की और मौके पर अस्थाई चौकी रानगिर पर तैनात रहली-सुरखी पुलिस ने बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी और करीब 40 मिनिट में ही 9 वर्षीय बच्चे हरिओम पटेल को सकुशल ढूढ़कर परिजनों के हवालें कर दिया गया परिजनों ने पुलिस का आभार माना
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive