आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हड़ताल का 36 वाँ दिन : केबिनेट की बैठक में आ सकती है खुशखबरी : विधायक शैलेन्द्र जैन
सागर। आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की अनिश्चित कालीन हड़ताल के 36वें दिन फिर पहुंचे नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने हडताल पर बैठी सभी कार्यकर्ताओं को आस्वस्त किया कि 11 अप्रैल को केबिनेट की बैठक भोपाल में होगी जिसमें आपकी मांगों पर विचार के साथ खुशखबरी आ सकती है। उन्होनें कहा कि बहिनें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे मैं विधायक नहीं भाई बनकर दूसरी बार आपकी हडताल पर आया हूॅ और हमें मुख्यमंत्री व जिले के तीनों केबिनेट मंत्रियों ने आस्वस्त किया है कि सरकार आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के हित में निर्णय जरूर लेगी। आज हडताल के 36वें दिन तीन आंगनबाडी कार्यकर्ता माया जैन, शहनाज बानों, कल्पना शुक्ला हडताल स्थल पर ही बेहोस हो गई जिन्हें एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया। चिलचिलाती धूप में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हडताल से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य अमला बिल्कुल बेखबर है।
हडताल के 36वें दिन म.प्र. विद्युत मण्डल आउट सोर्स कर्मचारी संघ के नगर प्रवक्ता बिनोद शुक्ला ने आकर हडताल का समर्थन करते हुए कहा कि जिस तरह आपकी मांगों को प्रदेश की सरकार नजर अंदाज कर रही है ठीक उसी तरह हमारा भी शोषण प्रदेश सरकार ने किया है। हमारा संघ आपकी मांगों को जायज ठहराता है। हडताल में शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी, संगठन प्रभारी हेमराज आलू, लक्ष्मी चौरसिया, निधि चौरसिया, सुलेखा गौर मडदेवरा, दुर्गा लोधी, कांति पाठकर, उर्मिला राजपूत, लीला यादव, मीरा विश्वकर्मा, अंजू चौरसिया, शिल्पी कोरी, समीम बानों, अर्पणा यादव, शहनाज बानों, निशा श्रीवास्तव, द्रोपती नामदेव, इसरत अंजुम, सरिता पासी, उमा सैनी, रेवती प्यासी, गंगा धानक, रामसखी, सुखदेवी, कविता, यशोदा, चंदा पासी, जाहिदा खान, कला लोधी, जलेदा, लक्ष्मी सोनी, जमनाबाई, कमला रजक, सुषमा सडेरी, गिरजा, वंदना, प्रभा चोरसिया, ममता उपाध्याय, मुन्नी अहिरवार, हीरा पटैल, निशा परमार, गीता नामदेव, ज्योति, राखी, सुषमा राठौर, ममता दुबे, विशाखा ठाकुर, मीना अहिरवार, मेनका भदोरिया, वर्षा रजक, काशीबाई, प्रसन्न लोधी, नीलम तिवारी, जमना रैकवार, कमला विश्वकर्मा, रजनी गोस्वामी, मिथलेश जैन, महरून निशा, नाजमीर, सुनीता जैन, उपासना, गीता शुक्ला, उमा यादव, माया, संध्या अहिरवार, संगीता अहिरवार, रानू खटीक, ज्योति अहिरवार,जुबेदा बी, अंजू, सुमन, पुष्पा, विजेता, स्वतेता श्रीवास्तव, संध्या तिवारी, रश्मि पाण्डेय, सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता/सहायिका उपस्थित थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें