32 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने
★ प्ले स्टोर से एमपी 108 संजीवनी ऐप डाउनलोड करके बुक कर सकेंगे एंबुलेंस
सागर 30 अपै्रल 2022। बीमार और घायल लोगों को त्वरित और बेहतर चिकित्सकीय देखभाल देने में संजीवनी एंबुलेंस मील का पत्थर साबित होंगी। उक्त विचार केंद्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने जिला चिकित्सालय परिसर में 32 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय व्यक्त किए।
इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, जिला चिकित्सालय की सिविल सर्जन डॉक्टर ज्योति चौहान, डॉ प्रदीप चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं डॉक्टर, अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्री पहलाद सिंह पटेल ने कहा कि सरकार का समस्त लोगों को अच्छी से अच्छी और समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें, इस बात पर हमेशा ध्यान रहा है और इसके लिए लगातार अनेक योजनाओं के माध्यम से प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गत दिवस मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में 1200 एंबुलेंस को संपूर्ण प्रदेश के विभिन्न जिलों में रवाना किया गया था, जिसमें से 32 एंबुलेंस सागर जिले को प्राप्त हुई हैं।
कलेक्टर श्री दीपक आर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार गर्भवती महिलाओं को शासकीय अस्पतालों में प्रसव कराने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े , इसके लिए उनके द्वारा 32 जननी सुरक्षा एंबुलेंस प्रदान की गई है। जिसमें से जिले के बंडा विकासखंड में 2, देवरी, गढ़ाकोटा, जैसीनगर, केसली खुरई, मंडी बामोरा, राहतगढ़, शाहगढ़, सुरखी बहेरिया , दलपतपुर, सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, बांदरी, बरकोटी , बेलहरा, जरुआ खेड़ा एवं खिमलासा रहली, सहजपुर एवं बीना के लिए एक-एक जननी सुरक्षा एंबुलेंस को आज माननीय मंत्री श्री पटेल एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि, बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के माध्यम से राहतगढ़, खुरई, पद्माकर चौकी, बांदरी पुलिस चौकी, गौरझामर पुलिस चौकी, सुरखी, खुरई पुलिस चौकी, जैसीनगर, देवरी, शाहपुर, दलपतपुर, मोती नगर, कर्रापुर, बंडा, बीना, मालथौन, केसली, गढ़ाकोटा, सिविल लाइन, पुलिस लाइन, शाहगढ़, रहली एवं नरयावली में बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का पॉइंट बनाया गया है।इसी प्रकार एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस गोपालगंज थाने में भी उपलब्ध होगी। जय अंबे एमरजैंसी सर्विसेज के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री पंकज चौरे ने बताया कि आवश्यकतानुसार संबंधित व्यक्ति 108 निशुल्क डायल करके एंबुलेंस की सेवा प्राप्त कर सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्ले स्टोर पर ’एमपी 108 संजीवनी एप’ डाउनलोड करके एनएचएम की वेबसाइट और बारकोड के माध्यम से भी एंबुलेंस की सेवा प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जय अंबे इमरजेंसी सर्विस का मुख्य ऑफिस जिला चिकित्सालय में बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें