Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक 
★  श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, 
★  कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वय
बुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,
★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड  उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार  राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में 
★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश  भारद्वाज  सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

सागर। हारिये न हिम्मत विसारिये न राम ||
बेतवा माई की कृपा और राजा राम राजा सरकार के आशीर्वाद से और हरदौल जू के स्नेह से रुद्राणी बुंदेली कला ग्राम एवं शोध संस्थान द्वारा  9 दिवसीय राम महोत्सव 2022 का आयोजन औऱछा में  किया जा रहा है । श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक होने वाले इस आयोजन में भगवान श्री राम के राजा राम वाले जननायक स्वरूप से आमजन को अवगत कराया जाएगा। इसके आयोजक  बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड  उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार  राजा बुंदेला  तैयारियों में जूट हुए है।  बड़े पैमाने पर कला सँस्कृति का समन्वय इस आयोजन में देखने मिलेगा।

फ़िल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने आज मीडिया से चर्चा में बताया कि अकस्मात आई विश्व आपदा ने जन जन को अस्थिर किया है। महानगरों से निकल कर लोग घर वापस आये हैं l कोरोना की महामारी ने  हमें पुनः अपनी सांस्कृतिक मूल्यों के चिंतन की ओर विवश किया है l विपदा की घड़ी में यह क्षेत्र जन जन का सहारा है l प्राचीन धर्म गर्न्थो में इस क्षेत्र को विपदा को नाश करने वाला क्षेत्र माना गया है l  यह राम महोत्सव विपदा नाशक एक अंतर्राष्ट्रीय अनुष्ठान का प्रारब्ध है l कोरोना रूपी मायावी असुरीय शक्तियों से युक्त वायरस से प्रभु श्री राम नाम ही हमें मुक्ति प्रदान कर सकता है l मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का आशीर्वाद सम्पूर्ण विश्व को विपदा मुक्त बनाने में सक्षम है l
राम महोत्सव भगवान श्री राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए  आयोजित किया जा रहा है l 




ये होंगे आयोजन महोत्सव में

इस महोत्सव में जहां एक और श्री राम कथा के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रवचन कर्ता अपना प्रवचन करेंगे l वहीं दूसरी ओर टपरा टॉकीज में श्री राम कथा आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा l  रात्रि में सांस्कृतिक संध्या पर विश्वविख्यात रामलीला का मंचन होगा l  आयोजन में बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक अभिनेता अभिनेत्री जेसे  फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश  भारद्वाज, दीपिका चिखलिया, सुधा चन्द्रन आदि उपस्थित रहेंगे  उन्होंने बताया कि  प्रातः काल में श्री राम ध्यान योग होगा l  श्री राम भजन प्रतियोगिता अयोजित की जायेगी l ओरछा धाम छायाचित्र प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित होगी l श्री राम चित्रकला प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी l  श्री राम लोक कला प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी l बुंदेली व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी l  बुंदेली वाद्ययंत्र प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी l  बुंदेली लोक गीत ,नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी l 


       ★ सागर में पत्रकारों के साथ राम      महोत्सव की टीम 

 9 दिन चलने वाले इस आयोजन में  प्रत्येक दिन श्री राम कथा का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चैनलों के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा l  प्रत्येक दिन श्री राम कृपा से विशाल भंडारा आयोजित किया। ओरछा धाम से श्री राम राजा सरकार का सन्देश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का सार्थक प्रयास है । 

  ★ सीएम शिवराज सिंह से महोत्सव     पर चर्चा

इस समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान , यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अनेक  जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे।
इस मौके पर लोककलाकार राजू रैकवार आदि मौजूद रहे। 

कमिश्नर सागर  को दिया न्योता


राम महोत्सव 2022 के आयोजक  राजा बुन्देला एवं राम महोत्सव टीम ने आज सागर आकर संभागायुक्त मुकेश शुक्ला से पूरे आयोजन के सम्बंध में चर्चा की।  कमिश्नर श्री शुक्ला ने प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनको  महोत्सव में आने का न्योता टीम ने दिया। 




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive