★ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत सागर रेलवे स्टेशन से 200 तीर्थयात्री हुए रवाना
सागर 19 अप्रैल 2022।
बम भोले की गूंज के साथ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत सागर रेलवे स्टेशन से 200 तीर्थयात्री पूरे धार्मिक वातावरण एवं उत्साह के साथ रवाना हुए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर विधायक श्री शैलेंद्र जैन विधायक श्री प्रदीप लारिया कलेक्टर श्री दीपक आर्य नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी गणमान्य नागरिक मौजूद थे
।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा का आज भोपाल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 1000 यात्रियों का सम्मान करते हुए हरी झंडी दिखाकर रेलगाड़ी को काशी विश्वनाथ बनारस के लिए रवाना किया गया । रेलगाड़ी सागर रेलवे स्टेशन पर शाम 6ः00 बजे पहुंची जहां पर सागर जिले के सौ दमोह के 50 एवं टीकमगढ़ के 50 कुल 200 यात्री पूरे धार्मिक उत्साह के साथ रवाना हुए।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा का आज भोपाल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 1000 यात्रियों का सम्मान करते हुए हरी झंडी दिखाकर रेलगाड़ी को काशी विश्वनाथ बनारस के लिए रवाना किया गया । रेलगाड़ी सागर रेलवे स्टेशन पर शाम 6ः00 बजे पहुंची जहां पर सागर जिले के सौ दमोह के 50 एवं टीकमगढ़ के 50 कुल 200 यात्री पूरे धार्मिक उत्साह के साथ रवाना हुए।
यात्रियों को रवाना करने के पूर्व रेलवे स्टेशन पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन विधायक श्री प्रदीप लारिया कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा यात्रियों का स्वागत किया गया तीर्थ यात्रियों को तिलक वंधन एवं माला पहनाकर सम्मान गाड़ी में रवाना किया गया आईआरटीसी की ओर से तीर्थयात्रियों को तुलसी की माला अंगवस्त्रम एवं स्वल्पाहार पेयजल भेंट किया गया ।
इसके पूर्व जिला प्रशासन की ओर से भी समस्त तीर्थ यात्रियों को स्वल्पाहार के साथ शुद्ध पेयजल प्रदान किया गया सभी तीर्थयात्री रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पूरे उल्लास के साथ नाचते गाते एवं भजन गाते हुए रेलगाड़ी में रवाना हुए।
रेलगाड़ी में रवाना होते समय स्टेशन का प्लेटफार्म शिव के गगनभेदी नारों से गूंज गया। सागर जिले से 100 तीर्थ यात्रियों के साथ जिला प्रशासन। के अधिकारी कर्मचारी भी रवाना हुय जो कि पूरे समय तीर्थ यात्रियों का ध्यान रखेंगे एवं मार्गदर्शन प्रदान करें उक्त अधिकारी कर्मचारी तीर्थ यात्रियों की सुख सुविधा का पूरा ध्यान रखेंगे ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए लॉटरी सिस्टम से 100 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया था एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी उन्होंने बताया कि सागर रेलवे स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए डॉक्टर एंबुलेंस एवं दवाओं के साथ उपस्थित थे उन्होंने बताया कि यह मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन रेलगाड़ी 20 अप्रैल को प्रातः 6ः00 बजे काशी विश्वनाथ बनारस पहुंचेगी जहां तीर्थ यात्रियों को भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन शिवम गंगा स्नान मां गंगा आरती कराने के पश्चात 22 अप्रैल को प्रातः 6 बजे सागर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें