मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा : सागर के 100 , टीकमगढ़ के 50 एवं दमोह के 50 यात्री जाएंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन करने 19 अप्रेल को

 
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा : सागर के 100 , टीकमगढ़ के 50 एवं दमोह के 50 यात्री जाएंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन करने 19 अप्रेल को

सागर 5 अप्रैल 2022 ।सागर धार्मिक एवं पारिवारिक माहौल के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सागर जिले से 100 तीर्थयात्री 19 तारीख को रवाना होंगे ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत बुजुर्ग व्यक्तियों
को तीर्थ यात्रा कराने की दृष्टि से लंबे समय से बंद मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा पुनः प्रारंभ की जा रही है ।कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा आगामी 19 अप्रैल को काशी विश्वनाथ बनारस के लिए रवाना होगी।


 उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर सागर जिले से 100 व्यक्तियों को तीर्थ यात्री के रूप में तीर्थ दर्शन यात्रा में भेजा जा रहा है जिसके लिए समस्त जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, जिला पंचायत एवं कलेक्टर कार्यालय मैं तीर्थ दर्शन यात्रा के आवेदन 7 अप्रैल तक जमा होंगे एवं 100 व्यक्तियों से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी सिस्टम से 100 व्यक्तियों का चयन कर तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा।

 उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 19 अप्रैल को दोपहर 12ः00 बजे भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से तीर्थ दर्शन यात्रा रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो कि शाम
6 बजे सागर स्टेशन पहुंचेगी ।

उन्होंने बताया कि सागर स्टेशन से सागर जिले के 100 तीर्थयात्री, टीकमगढ़ के 50 एवं दमोह जिले के 50 इस प्रकार कुल 200 तीर्थ यात्रियों को सागर रेलवे स्टेशन से स्वागत सम्मान करते हुए रवाना किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जो इच्छुक व्यक्ति तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं, वह अपने आवेदन के साथ आधार कार्ड की छाया प्रति, दोनों  वैक्सीनेशन कराने का प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 7 अप्रैल तक संबंधित कार्यालयों में जमा करेंगे ।



कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि काशी विश्वनाथ बनारस के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा  सागर स्टेशन से 19 अप्रैल को शाम 6 बजे रवाना होगी एवं 21 अप्रैल को शाम  के समय बनारस से रवाना होकर 22 तारीख को प्रातः 6 बजे सागर स्टेशन पर पहुंचेगी।

कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive