SAGAR दो दिवसीय विधायक कप का हुआ समापन
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा आयोजित खेल महोत्सव वर्ष 2022 के अंतर्गत विधायक कप का समापन स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला कलेक्टर दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक तरुण नायक आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह उपस्थित रहे
कार्यक्रम में लगभग 10 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें वालीबॉल, कबड्डी,कुश्ती,बैडमिंटन, शतरंज, तैराकी, कूडो, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल आदि बालक बालिका एवं सीनियर जूनियर क्रम में शामिल किए गए इस आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
ओवर ऑल चैंपियन ओपन वर्ग में खेल परिसर खेल परिसर सागर विजई रहे एवं स्कूल वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल विजई रहा, चेस में विधायक जैन के सुपुत्र सूर्यादित्य ने भी भाग लिया वह अंडर 8 चैंपियनशिप में विजय रहे इसके अलावाआयोजन में ओपन वर्ग में टेबल टेनिस अंडर 19 में महिला वर्ग में प्रथम स्थान वैशाली गौतम,द्वितीय स्थान डिंपल पाटीदार का तृतीय स्थान सृष्टि प्रजापति को प्राप्त हुआ पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान यशवर्धन द्वितीय स्थान आर्यन के तृतीय स्थान स्वयं जैन को प्राप्त हुआ। ओपन वर्ग पुरुष में प्रथम स्थान विक्रम श्रीवास्तव द्वितीय स्थान शैलेंद्र यादव तथा तृतीय स्थान रत्नेश श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ डबल मुकाबले में प्रथम स्थान शैलेंद्र यादव एवं विक्रम श्रीवास्तव की जोड़ी को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान रत्नेश श्रीवास्तव राकेश जैन की जोड़ी को प्राप्त हुआ तथा तृतीय स्थान आदर्श ज्योतिषी व अंशित लारिया को प्राप्त हुआ,महिला जोड़ी में स्थान वैशाली गौतम एवं शाला को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान डिंपल और दीपिका लारिया को प्राप्त हुआ
पुरुष अंडर-19 युगल मुकाबले में प्रथम स्थान अंशुल लारिया एवं श्रेष्ठ बहादुर को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान ध्रुव सेलट और स्वयं जैन को प्राप्त हुआ तीसरा स्थान आर्यन लोधी एवं आर्यन केवट को प्राप्त हुआ।
बालक वर्ग स्कूल श्रेणी में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु मंदिर पगारा द्वितीय स्थान उत्कृष्ट विद्यालय सागर को प्राप्त हुआ, वॉलीबॉल खेल में प्रथम स्थान एम आर पी एस स्कूल द्वितीय स्थान ज्ञानोदय विद्यालय बास्केटबॉल में प्रथम स्थान अभ्युदय स्कूल द्वितीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल का स्कूल महिला वर्ग में वॉलीबॉल में प्रथम स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल तथा द्वितीय एमएलबी स्कूल बास्केटबॉल में प्रथम स्थान जैन पब्लिक स्कूल तथा द्वितीय स्थान केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 को प्राप्त हुआ महिला ओपन वर्ग में वॉलीबॉल में प्रथम स्थान वॉलीबॉल कॉरपोरेशन सागर को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान खेल परिसर को प्राप्त हुआ इसी तरह बास्केटबॉल में प्रथम स्थान केवीएन सागर को प्राप्त हुआ तथा द्वितीय स्थान खेल परिसर को प्राप्त हुआ पुरुष वर्ग ओपन में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ द्वितीय पुरस्कार खेल परिसर को प्राप्त हुआ बास्केटबॉल में प्रथम पुरस्कार खेल परिसर को प्राप्त हुआ तथा द्वितीय पुरस्कार 10 वीं बटालियन को प्राप्त हुआ
कार्यक्रम को विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष अनुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप का आयोजन किया जाता है किसी एक खेल को केंद्रित करके उसका आयोजन करने का प्रयास विभाग का होता है, वही सागर में हम लोग सभी खेलों को शामिल करते हुए एक अच्छा विधायक कप का आयोजन करते हैं सभी खेलों के खिलाड़ियों को भाग लेने का अवसर मिलता है और एक अच्छी प्रतियोगिता हर साल मिलती है खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को और भी निखारते हैं।उन्होंने कहा कि यदि आप अच्छा संघर्ष करते हैं अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो कौन जीता है यह महत्वपूर्ण नहीं है पूरी खेल भावना के साथ खेल को खेलना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने खेल महोत्सव की व्यवस्थाओं में लगे हुए सभी लोगों और मुख्य रूप से भाषण स्कूल के संचालकों के प्रति आभार व्यक्त किया सागर शहर में लगभग हर तरह के निर्माण कार्यों को पूर्ण कर रहे हैं और इसी दिशा में हमारा खेल परिसर और सिटी स्टेडियम निर्माणाधीन है.
जिसे हम अंतर्राष्ट्रीय मानक स्तर पर विकसित कर रहे हैं आगामी 6 महीने में हम खेल सुविधाओं को इतना आगे बढ़ा लेंगे कि हमारा प्रयास होगा कि अपने सागर से भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकाल सकें।
खेत्री जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों और युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत आवश्यक है जिस तरह से वर्तमान समय में डिजिटल क्रांति आई है लोग खेलों से दूर होते जा रहे हैं स्मार्टफोन कंप्यूटर लैपटॉप ही उनकी दुनिया बन कर रह गई है इस तरह के आयोजन के लिए बधाई देता हूं और आग्रह करूंगा कि यह आयोजन प्रतिवर्ष होते रहे।
जिला पुलिस अधीक्षक तरुण नायक एवं वात्सल्य स्कूल के संचालक सुधांशु श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन विक्रम सोनी ने किया आभार प्रासुक जैन ने व्यक्त किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम तिवारी शैलेश केशरवानी जगन्नाथ गुरैया प्रदीप पाठक प्रतिभा चौबे सामान्य श्रीवास्तव रामअवतार तिवारी प्रदीप अबिद्रा, यश अग्रवाल,विकास केसरवानी राहुल नामदेव दीपक दुबे निखिल अहिरवार चक्रेश अहिरवार पलाश चौबे नितिन साहू नितिन सोनी कुलदीप खटीक विवेक सउदिया एजाज खान मंगल यादव मनीष चौबे प्रशांत जैन राजेश केसरवानी मीना पवन पटेल राकेश लारिया रामेश्वर नामदेव,मुन्ना रजक,भानु राजपूत, शुभम नामदेव,शैलेश वर्मा, महेंद्र राय,रीतेश मिश्रा उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें