SAGAR: एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स और पानी पाउच की बोरिया कराई नष्ट

SAGAR: एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स और पानी पाउच की बोरिया कराई नष्ट 
 
सागर 31 मार्च 2022 मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजेश राय के द्वारा बंडा नगर में खाद्य प्रतिष्ठान दीपक ट्रेडर्स पर निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि 15 कैरेट कोल्ड ड्रिंक्स एक्सपायरी डेट की है। 22 बोरी पानी पाउच भी संग्रहित है। जिस पर निर्माण तिथिऑब्लिक पैकिंग तिथि अंकित नहीं है साथ ही साथ भारी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक्स भी संग्रह है।
SAGAR : 200 किलो मिलावटी सिंघाड़ा आटा व सेंधा नमक जब्त


किताबे/ ड्रेस खरीदने अभिभावकों को बाध्य नही करे विशेष दुकान से खरीदने, स्कूल संचालक★ 5 5 दुकानो के नाम बताना पड़ेंगे कलेक्टर ने दिए निःर्देश

 कोल्ड ड्रिंक्स के दो ब्रांड के नमूने लिए गए तथा उक्त एक्सपायरी डेट की सामग्री एवं बिना पैकिंग तिथि वाले पानी पाउच मात्रा 22 बोरी नष्ट कराए गए।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive