SAGAR : पलंग पेटी में रखी मिली दो लाख रुपये की अवैध देशी शराब , आरोपी गिरफ्तार
सागर। सागर जिले की बंडा पुलिस ने एक आरोपी के घर से पलंग पेटी के भीतर छिपाकर रखी 42 पेटी देशी शराब की जब्त की है। जिसकी कीमत दो लाख से अधिक आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत्कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य मे दिनांक 03.03.2022 को कस्बा भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी बंडा को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झागरी मे पिन्टू दुबे के खेत के पास बने एक कमरे मे भारी मात्रा मे बिक्री हेतु अवैध शराब रखी हुई है। थाना स्तर
पर टीम गठित कर श्री विक्रम सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर एवं श्री उमराव सिंह एस.डी.ओ.पी. बंडा के मार्गदर्शन मे मुखबिर के बताये स्थान ग्राम झागरी से करीब दो किलोमीटर अंदर जंगल के पास खेत मे गेंहू के खेतो मे खोजते हुये खेत के किनारे बने एक कमरे मे पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति मिला। जिससे पूछताछ पर अपना नाम गब्बर पिता परषोत्तम रावत निवासीगोराखुर्द गौशाला के पास का होना बताया।
जिससे अवैध शराब की सूचना के संबंध मे सख्ती से पूछताछ एवं कमरे की तलाशी पर ण रउसी कमरे मे रखी बिस्तर की पेटी मे भारी मात्रा मे शराब की पेटियां रखी मिली जिनकी गिनती की गई जहां पर 42 कार्टून रखे मिले। जिन्हे चैक करने पर प्रत्येक कार्टून मे लाल मशाला शराब के 48 क्वाटर कुल 2016 क्वाटर रखे मिले ।जिनकी बाजार मे कीमत के अनुसार 2 लाख 10 हजार रूपये की होना पाया गया। जांच कार्यवाही मे
उक्त अवैध शराब के कारोबार मे पिन्टू दुबे का संलिप्त होना पाया गया।
आरोपियो के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द किया गया है शराब के स्रोत के संबंध मे विवेचना जारी है। उक्त सराहनीय कार्य मे अनूप सिह निरीक्षक थाना प्रभारी, उपनिरी. अजय शाक्य, उपनिरी. सूरज परिहार ,उपनिरी, वीणा विश्वकर्मा, प्र.आर. राकेश यादव, आरक्षक राजदीप तिवारी, विनोद सिह, विकाश,पुष्पेन्द्र, जितेन्द्र प्यासी, हेतराम, नितेश गोस्वामी, सोनू विश्वकर्मा, बालकृष्ण धुर्वे, ताहिर खान का विशेष योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें